ये अभ्यर्थी नहीं दे पाएंगे एचएएस की परीक्षा

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला

 

राजधानी शिमला और स्मार्ट सिटी धर्मशाला में शुरू हुई एचएएस की मुख्य लिखित परीक्षा के पहले दिन अंग्रेजी विषय की परीक्षा में 79 और हिंदी में 78 अभ्यर्थी शामिल नहीं हुए। दोनों अनिवार्य विषयों की परीक्षा सुबह और दोपहर के सत्र में हुई। सात दिसंबर तक मुख्य लिखित परीक्षा जारी रहेगी।

एचएएस के 29 पदों के लिए 546 अभ्यर्थियों ने प्रारंभिक लिखित परीक्षा पास की है। सुबह के सत्र में हुई अंग्रेजी विषय की परीक्षा में 467 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। इनमें राज्य लोकसेवा आयोग के शिमला कार्यालय में 86, एक्सीलेंस कॉलेज संजौली में 90, सरकारी स्कूल कसुम्पटी में 90 और धर्मशाला कॉलेज में 199 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। 79 अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल नहीं हुए। दोपहर के सत्र में हुई हिंदी विषय की परीक्षा में 468 अभ्यर्थियों ने भाग लिया।