सरकार के तय मानकों का पालन करे जनता : वीरेंद्र चौधरी

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश सचिव वीरेंद्र चौधरी ने कहा है करोना अब तेजी अपने पांव पसार रहा है ऐसी स्थिति में आम जनमानस को सरकार द्वारा तय किए गए मानकों पर ध्यान देते हुए तथा स्वयं की रक्षा अपने आप करते हुए नियमों का पालन करना चाहिए। उन्होंने जयराम सरकार बारीकी से इस विषय पर नजर रख रही है तथा समय-समय पर जनता के हित में निर्णय ले रही है इसी के चलते जयराम सरकार ने धर्मशाला में विधानसभा सत्र को स्थगित किया है वह सरकार के इस निर्णय का स्वागत करते हैं। सरकार इस विषय को लेकर आम जनमानस के लिए बहुत संवेदनशील है। उन्होंने कोविड के चलते किसी भी स्थान पर किसी भी कार्यक्रम के लिए 50 से ज्यादा व्यक्ति इक_ा ना हो इस निर्णय का भी स्वागत किया है!

जहां धार्मिक सामाजिक कार्यक्रम नियमानुसार किए जाएंगे तथा 50 से ज्यादा संख्या किसी भी कार्यक्रम में नहीं रहेगी ,साथ में किसी भी राजनीतिक कार्यक्रम पर यह सब निर्णय लागू होंगे, यह एक सराहनीय कदम है। उन्होंने करोना वायरस की चेन तोडऩे के लिए कंटेनमेंट जोन घोषित करने तथा संक्रमित व्यक्तियों की प्रारंभिक चरण में पहचान के लिए रेंडम सेंपलिंग करने के लिए सरकार का धन्यवाद किया है। वीरेंद्र चौधरी ने सब से अपील की कि हम सबको मास्क का प्रयोग करना है, 2 गज दूरी का पालन करना है तथा किसी जरूरी काम हेतु से ही घर से निकलना है तभी हम करोना को हरा पाएंगे।