शहीदों की याद में कैंडल मार्च के साथ चाईनीज सामान की जलाई होली

सुंदरनगर ने भरी चीन के खिलाफ हुंकार

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर
चीन की शर्मशार करने वाली हरकत से सैनिकों में ही नहीं, बल्कि संपूर्ण देश में गुस्सा है। चीन द्वारा लद्दाख की गलवान घाटी में किए गए हमले के खिलाफ लोगों द्वारा जगह-जगह चीन निर्मित सामान के बहिष्कार को लेकर इसकी होली जलाई जा रही है। इसको लेकर सुंदरनगर के लोगों द्वारा भी चीन के खिलाफ हुंकार भर दी गई है। इसके अंतर्गत सुंदरनगर के नवगठित सुकेत व्यापार मंडल द्वारा चीनी सामान का होलिका दहन के साथ वीर शहीदों की याद में कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। इस मौके पर सुकेत व्यापार मंडल के संयोजक सुरेश कौशल और वरिष्ठ सलाहाकार वीरेंद्र सूद के नेतृत्व में सोशल डिस्टेंसिंग के नियम की पालना करते हुए व्यापारियों ने जमकर चीन विरोधी नारेबाजी के साथ शहीदों के लिए 2 मिनट का मौन भी रखा गया।

कैंडल मार्च की शुरुआत सिनेमा चौक से पुराना स्टैंड होते हुए समापन भोजपुर बाजार में किया गया। वहीं कैंडल मार्च के दौरान एनएच-21 चंडीगढ़-मनाली से गुजर रही सेना की गाड़ियों में बैठे हुए सैनिकों को देखकर और भी जोश से भर गया। अब व्यापारियों ने प्रण लिया है, कि वो चाईनीज सामान का व्यापार नहीं करेंगे। वरिष्ठ सलाहकार वीरेंद्र सूद ने कहा कि वर्तमान में जहां कोरोना महामारी ने देश सहित विश्व के लिए एक खतरा बन गया है। वहीं चीनी सेना के द्वारा हमारे सैनिकों पर हमला करना एक निदंनीय कृत्य है।
उन्होंने कहा कि चीनी सेना द्वारा सीमा पर दिए गए इस धोखे का सुकेत व्यापार मंडल कड़े शब्दों में निंदा करता है। उन्होंने सभी व्यापारियों से निवेदन करते हुए कहा कि व्यापारी भविष्य में कोई चाईना निर्मित सामान न मंगवाए और न ही उसे बेचें। उन्होंने कहा कि एशिया में भारत चीन का सबसे बड़ा बाजार है और यहां से जो पैसा चीन जाता है वह सीमा पर हमारे सैनिकों पर हमला करने में खर्च करते हैं। वीरेंद्र सूद ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चीन निर्मित सामान को लेकर जो भी फैंसला लिया जाएगा उसके साथ पूरे भारत सहित सुकेत व्यापार मंडल खड़ा है।