अनियंत्रित होकर ट्रक से टकराई कार; एक की गई जान, 3 घायल

सुरिंद्र जम्वाल। बिलासपुर

मनाली से नए वर्ष का जश्न मनाकर दिल्ली लौट रहे पर्यटकों की कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाई-वे 205 स्थित गंभरोला पुल के समीप हुआ है, जब पर्यटकों से भरी टैक्सी एक ट्रक को ओवरटेक करते समय सामने से आए अन्य वाहन की टक्कर से बचाने के लिए टैक्सी चालक ने ट्रक से ही टक्कर मार दी। वहीं, इस सड़क हादसे में एक पर्यटक की मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। वहीं, टैक्सी चालक को भी मामूली चोटें आई है।

यह भी देखें : बिलासपुर की महिलाओं ने सोलन में सीखे मशरूम की खेती करने के गुऱ…

वहीं, टैक्सी चालक सहित सभी पर्यटक दिल्ली के रहने वाले बताए जा रहे हैं। वहीं, सड़क हादसे की जानकारी मिलते ही घायलों को 108 एम्बुलेंस के जरिये क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है, जबकि शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा जाएगा। वहीं, हादसे की जानकारी देते हुए डॉ, महेंद्र कुमार ने बताया कि सड़क हादसे में एक पर्यटक की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि 3 घायल लोगों का उपचार कर पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया हैं।

साथ ही उन्होंने बताया कि टैक्सी चालक की ब्लड व यूरिन सैंपल भेज दिया गया है, जिससे यह पता चल पाएगा की टैक्सी चालक ने किसी प्रकार का नशा तो नहीं किया है। गौरतलब है कि बिलासपुर पुलिस ने सड़क हादसे के संबंध में जानकारी जुटाकर आगामी जांच शुरू कर दी है।