100 फीट गहरी खाई में गिरी कार, एक की मौत

Car falls into 100 feet deep gorge, one dead
चार युवक थे सवार

कुल्लूः प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। ताजा मामले में पुलिस थाना आनी के अंतर्गत निगान राणाबाग सड़क मार्ग पर दरोट नामक स्थान के पास एक कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई और इसमें एक युवक की मौत हो गई है व तीन गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

मृतक की पहचान संदीप कुमार पुत्र गोवर्धन निवासी ब्रहाबाग डिगेढ़ के रूप में हुई है। डीएसपी आनी रविंद्र नेगी ने घटना की पुष्टि की। उन्‍होंने बताया कि शनिवार देर शाम को चार युवक कार नंबर एचपी 35-7232 में सवार थे। शबाड़ से आगे गुजरते समय दरोट नामक स्थान के पास कार चालक चंद्रेश कुमार गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा और कार सड़क से करीब 100 फीट नीचे खेतों में लुढ़क गई।

यह भी पढ़ेंः अनसोली गांव में गिरा लाइटर टॉर्च सेल, मची अफरा-तफरी

इसमें सवार चार युवकों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। घायलों में राम लाल, राकेश कुमार और चालक चंद्रेश कुमार तीनों निवासी ओडीधार (कोठी) शामिल है। डीएसपी ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है, और शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है, शव को पोस्टमार्टम होने के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

संवाददाताः ब्यूरो कुल्लू

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।