अनसोली गांव में गिरा लाइटर टॉर्च सेल, मची अफरा-तफरी

गग्गलः अनसोली गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब रात के 8ः30 बजे एक जोरदार बम धमाके की आवाज आई, जिससे पूरा गांव सहम गया। यह धमाका गांव के लकी कुमार के लेंटर पर हुआ और इस धमाके से लेंटर क्षतिग्रस्त हो गया और साथ ही आसपास की दीवारों को भी क्षति पहुंची।

मौके को देखते हुए गांव की प्रधान अंबिका देवी व गांव वालों ने तुरंत गग्गल पुलिस थाना के प्रभारी केसर सिंह को सूचित किया। जिस पर तुरंत पुलिस वहां पहुंच गई और कार्रवाई शुरू कर दी।

कार्रवाई के दौरान पाया गया कि यह रॉकेट लांचर नहीं बल्कि आर्मी का एक लाइट टॉर्च सेल है। जिसका इस्तेमाल आकाश में अंधेरे को दूर करने के लिए व रोशनी के लिए किया जाता है। और यह सीधा अपने टारगेट पर ही जाता है।

यह भी पढ़ेंः  11.66 ग्राम चिट्टे व 45 लीटर अवैध शराब के साथ 3 काबू

लेकिन यह होरीजोंटल के बजाय वर्टिकल चला गया मतलब सीधा ऊपर की तरफ चला गया और इससे अनसोली गांव में धमाका हो गया। इससे अभी तक किसी नुकसान की सूचना नहीं है। पता चला है। कि यह भारतीय सेना का है। और सेना द्वारा ही चलाया गया था।

प्रभारी ने बताया कि यह कार्रवाई आर्मी द्वारा नजदीक कुहाला के जंगल में रात को ही की गई थी। जिस पर आर्मी को भी सूचित किया गया और आर्मी के कुछ जवान 11ः30 बजे घटनास्थल पर पहुंचे।

संवाददाताः ब्यूरो गग्गल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।