जनता को चुकाना होगा प्रदेश सरकार का ऋणः काजल

कांगड़ाः विधायक पवन काजल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के मंत्रिमंडल ने सिविल अस्पताल कांगड़ा को 50 बिस्तरों से अपग्रेड कर 100 बिस्तर का करने की अधिसूचना जारी कर दी है। साथ ही सात नए पद भी स्वीकृत किए हैं। काजल ने कहा सिविल अस्पताल में विशेषज्ञ डाक्टरों की तैनाती होने से क्षेत्र के लोगों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज टांडा में लंबी-लंबी कतारों में खड़े होने से राहत मिलेगी।

काजल ने कहा मुख्यमंत्री से 13 सितंबर को उन्होंने जो भी मांग क्षेत्र के विकास के लिए रखीं थी, वह लगभग पूरी हो चुकी हैं। अब प्रदेश सरकार का ऋण क्षेत्र की जनता को मतदान बीजेपी के पक्ष में करके चुकाना होगा। काजल शुक्रवार को गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल वीरता में कॉमर्स विषय की कक्षाएं शुरू करने उपरांत जनसमूह को संबोधित करते हुए बोल रहे थे।

यह भी पढ़ेंः विभिन्न योजनाओं के तहत लगाए गए होर्डिंग को निकालने का कार्य शुरू

काजल ने शुक्रवार को पेयजल योजना गग्गल, कोहाला और अनसोली गांव में ट्यूबवेल का शिलान्यास अभी रखा। काजल ने कहा क्षेत्र का विकास और ग्रामीणों की समस्याओं का निदान करने में उन्होंने विधायक बनने के बाद कोई कसर नहीं रखी है और जो खामियां रह गई हैं उन्हें आने वाले समय में प्रदेश सरकार के सहयोग से पूरा करवाया जाएगा।

काजल ने कहा चुनाव आयोग ने 12 नवंबर को चुनाव की घोषणा कर दी है। और अब क्षेत्र की जनता से बैठकर वो विकास कार्यों के आधार पर ही वोट मांगेंगे। काजल ने कहा कि डबल इंजन सरकार के कारण विधानसभा क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित हुए हैं। और भविष्य में भी हिमाचल में बीजेपी की सरकार बनना तय है।

काजल ने कहा कांगड़ा के कुछ स्वयंभू नेता उनके विरुद्ध झूठा प्रचार कर सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का प्रयास कर रहे है। लेकिन क्षेत्र की जनता जानती है कि क्षेत्र का विकास और महिलाओं की सुरक्षा किस के नेतृत्व में सुरक्षित है। काजल ने मटौर में मुख्यमंत्री ग्रहणी उज्जवला योजना के अंतर्गत 157 महिलाओं को निशुल्क गैस चूल्हा और सिलेंडर भी भेंट किए।

उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद से इस योजना के अंतर्गत ग्रह हानियों को अब एक वर्ष में तीन गैस सिलेंडर निशुल्क मिलेंगे। जो ग्रामीण परिवेश की महिलाओं के लिए बड़ी राहत है। इस मौके पर मंडल भाजपा अध्यक्ष सत्यप्रकाश सहित विभिन्न पंचायतों के प्रधान और बीजेपी कार्यकर्ता भी उनके साथ रहे।

ब्यूरो कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।