हिमाचल में सर्वाधिक मतदाता सूची में ज्वाली क्षेत्र दूसरे स्थान पर

Jwali area in second place in highest voter list in Himachal
हिमाचल में सर्वाधिक मतदाता सूची में ज्वाली क्षेत्र दूसरे स्थान पर

ज्वालीः- इस बार ज्वाली विधानसभा क्षेत्र में एक लाख मतदाता अपने मत का प्रयोग कर प्रत्याशी को विधानसभा पहुंचाएगा। हिमाचल प्रदेश में ज्वाली विधानसभा क्षेत्र अधिक मतदाताओं की सूची में दूसरे स्थान पर आ गया है। एसडीएम ज्वाली निर्वाचन अधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि ज्वाली विधानसभा क्षेत्र में इस बार 2489 युवा पीढ़ी पहली बार चुनावों में अपना मत का प्रयोग करेंगे।

यह भी पढ़ेंः- शरण कॉलेज में करवाचौथ के शुभ उपलक्ष्य पर मेंहदी और हेयर स्टाइल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

ज्वाली विधानसभा क्षेत्र में 99,692 कुल मतदाता हैं। जिसमें महिला मतदाता 49,514 है और पुरुष मतदाता 50,178 अपने मत का प्रयोग करेंगे, वहीं ज्वाली विधानसभा क्षेत्र की 59 पंचायतों में 117 पोलिंग स्टेशन स्थापित किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि ज्वाली विधानसभा क्षेत्र में संवेदनशील बूथ 27 हैं और अतिसंवेदनशील बूथ 18 हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने इस बार वृद्ध व अंपग लोग, जो चलने फिरने में असमर्थ हैं। उनके लिए पोस्टर वैल्ट के माध्यम से सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।
संवाददाताः- चैन गुलेरिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।