भारी ओलावृष्टि से करोड़ों की मटर पैदावार नष्ट, किसानों की मेहनत तबाह

Crores of peas destroyed due to heavy hailstorm, farmers' hard work ruined
किसानों ने मटर की करोड़ों की तबाही पर गहरा दुखः प्रकट किया

गोहरः उपमंडल गोहर के कमरूनाग व शिकारी देवी से सटे गावों में दोपहर बाद भारी ओलावृष्टि होने से करोड़ों की मटर पैदावार नष्ट हो गई। दोपहर बाद अचानक मौसम का मिजाज बदलते गरज चमक के साथ जबाल, दोफा, कलहणी, सरयाच, सजीहणी, अदमैहरू, छणग्यार, लोआही कुटाहची, खनैबरू, सरोआ गांवों मे भारी ओलावृष्टि हुई।

पल भर में कमरूनाग व शिकारी देवी की पहाडियां ओलावृष्टि से सफेद दिखने लगी। गांवों में बेमौसमी मटर की फसल पकने को तैयार है। ओले के विकराल रूप से यहां के किसानों की मेहनत तबाह हो गई है।

यह भी पढ़ेंः चंबा की बदलेगी तकदीर, मोदी देंगे करोडों की सौगातः ख़ुशीराम बालनाहटा

कमरूनाग के पूर्व कटवाल निर्मल ठाकुर, जवाल के गुरदेव, इंद्रसिंह, गणेश कुमार, कोलू दोफा लाला डणी, जीतकुमार समेत कई किसानों ने मटर की करोड़ों की तबाही पर गहरा दुखः प्रकट किया।

बेमौसमी मटर की फसल से यहां के किसानों की आजीविका को गहरा आघात लगा है। नाचन फल अनाज व सब्जी उत्पादक संघ के प्रधान प्रेम सिंह ठाकुर ने सरकार व विभाग से आग्रह किया है कि कल से शिकारी देवी व कमरूनाग से सटे गावों का मुआयना करके किसानों को फौरी राहत प्रदान की जाए।

संवाददाताः संजीव कुमार

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।