मंडी की चोटियों ने ओढ़ी सफेद चादर, शिकारी देवी में 7 और कमरूनाग में 5 फुट बर्फबारी

उमेश भारद्वाज। मंडी

मंडी जिला सहित सराज विधानसभा क्षेत्र के तहत एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है। ताजा घटनाक्रम में क्षेत्र के मैदानी क्षेत्रों में बारिश और ऊंचाई पर ताजा बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग द्वारा 22 और 23 के क्षेत्र में येलो अलर्ट को लेकर जारी चेतावनी अब पूरी होती हुई नजर आ रही है। शनिवार दोपहर से खराब हुआ मौसम रविवार सुबह तक बारिश और ताजा हिमपात लेकर आया। मौसम विभाग द्वारा रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार मंडी जिला की ऊंची चोटियों पर जमकर हिमापात अभी तक दर्ज किया गया है।

रिपोर्ट अनुसार जिला के सुप्रसिद्ध शक्तिपीठ शिकारी देवी में 7.6,कमरूनाग में 5,पराशर में 5.7, जंजैहली1, और बरोट 2.4 फुट हिमपात अभी तक हुआ दर्ज हुआ है। वहीं थुनाग में 4 इंच और मगरूगला 3.5 फुट और शैटाधार में 3.6 फुट हिमापात अभी तक हो चुका है। मंडी जिला प्रशासन के द्वारा क्षेत्र में मौसम खराब होने को लेकर पहले ही येलो अलर्ट के साथ-साथ आपातकालीन नंबर भी जारी कर दिए गए हैं। वही डीसी मंडी अरिंदम चौधरी ने रविवार को कहा कि समस्त लोगों और ट्रैकर्स से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जाने से पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा रखा है। क्षेत्र में लगातार हिमपात हो रहा है इसके लिए सभी लोग सावधानी बरतें।