भाजपा सरकार बनी मजदूर विरोधी और किसानों को खानी पड़ रही दर-दर की ठोकरें

बद्दी मे भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस महासंघ का प्रशिक्षण सम्मेलन सम्पन्न

उज्जवल हिमाचल। बद्दी
भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस महासंघ का प्रशिक्षण सम्मेलन बद्दी में हुआ। प्रशिक्षण सम्मेलन की अध्यक्षता भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामीनाथ जायसवाल ने की। उन्होंने प्रशिक्षण सम्मेलन में पहुंचे विभिन्न पदाधिकारियों व मजदूरों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार मजदूर विरोधी बन चुकी है जोकि मजदूरों के हकों की बजाए उद्योगपतियों की बन चुकी है और मजदूरों का शोषण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज देश भर की जनता भाजपा की विरोधी नीतियों से अवगत हो चुकी है और इस बार लोकसभा चुनावों में भाजपा को जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है।
उन्होंने कहा कि मजदूर के साथ-साथ हर वर्ग पर आर्थिक बोझ डाल दिया है और खाने से लेकर हर चीज पर भारी भरकम टैक्स थोप दिया है जिससे एक मजदूर व किसान को अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए ठोकरे खानी पड़ रही है। वहीं उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम सिंह ठाकुर के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि बद्दी व नालागढ़ प्रदेश का औद्योगिक हब है जहां पर लाखों की संख्या में मजदूर काम कर रहा है और उनके हकों को दिलाने के लिए मजदूर संघ खड़ा है और रहेगा।
मजदूर महासंघ मजदूरों के हकों की लड़ाई लड़ता रहेगा
भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम ठाकुर ने कहा कि मजदूर महासंघ मजदूरों के हकों की लड़ाई लड़ता आया है और रहेगा। उन्होंने कहा कि बद्दी-नालागढ़ में किसी भी मजदूर के साथ अन्याय नही होने दिया जाएगा। इस मौके पर वरिष्ठ राष्ट्रीय महासचिव होशिला प्रसाद शर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महिमन चंद, उत्तर प्रदेश की प्रदेश अध्यक्षा नंदिनी, जिला सोलन अध्यक्ष गगनदीप सिंह, प्रदेश महासचिव सुमन, सरोज बाला, सत्या कश्यप, उर्मिल मेहता, कुसुम व अन्य मौजूद रहे।

संवाददाताः सुरेंद्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...