नूरपुर में वैदिक यज्ञ का अयोजन

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर

आर्य समाज नूरपुर सिलाई शिक्षा केंद्र के विद्यार्थी हर वीरवार को वैदिक यज्ञ का आयोजन करते हैं। यह जानकारी आर्य समाज मंदिर नूरपुर के प्रधान सी पी महाजन ने देते हुए बताया कि यज्ञ से वातावरण भी शुद्ध होता है और बच्चों को वैदिक संस्कार भी मिलते हैं। इस साप्ताहिक यज्ञ में आर्य समाज नूरपुर की महिलाएं भी शामिल होती है।

आज के इस पावन अवसर पर शशि महाजन पूर्व वरिष्ठ नगर परिषद सदस्य व उप प्रधान आर्य समाज नूरपुर व उनकी टीम भी विशेष रूप से उपस्थित रही। गौरतलब है कि आर्य समाज मंदिर कमेटी का एक ही उद्देश्य है कि युवा लड़कियों को मुफ्त में प्रशिक्षण कपड़े सिलाई का देकर आत्म रोजगार गैर राजनीतिक नजरिए से देना है।आज़ तक काफी प्रशिक्षण विधार्थी अपने घरों में रोजी रोटी की जीविका चला रहे हैं। प्रशिक्षण विधार्थी मुफ्त में ऐसी टेरनिंग वैच वाइज ले रहे हैं।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...