उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
नूरपूर मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लोधवा में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता तथा मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला गया। विद्यालय की प्रधानाचार्य राशमी ठाकुर ने बताया कि यह कार्यक्रम उप मंडल निर्वाचन अधिकारी डॉ सुरेंद्र ठाकुर के दिशा निर्देशों अनुसार शैक्षणिक संस्थान में चलाया गया ताकि छात्रों के माध्यम से मतदान प्रतिशत बढ़ाने का प्रयास किया जाए।
इस अवसर पर सुपरवाइजर राजेश कुमार परमार, बूथ लेवल अधिकारी सुरजीत कुमार एवं नरेश कुमार, विद्यालय कॉस्ट ऑफ बीएड प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे भावी अध्यापक एवम स्कूली छात्र उपस्थित रहे। यह जानकारी सोशल मीडिया प्रभारी नरेश कुमार ने आज एक प्रैस विज्ञप्ति में दी।