पवन काजल ने तकीपुर में अपग्रेड हुए सीएचसी का किया शुभारंभ

कांगड़ाः विधायक पवन काजल ने सोमवार को तकीपुर में अपग्रेड हुए सीएचसी का शुभारंभ किया। अब इस स्वास्थ्य संस्थान में तीन चिकित्सक तैनात रहेंगे और सोमवार को दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अभिषेक ठाकुर ने भी ड्यूटी जॉइन की। काजल ने कहा चंगर क्षेत्र में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के आशीर्वाद से चार स्वास्थ्य संस्थानों को अपग्रेड और रानीताल में नया पीएचसी खोलने को मंजूरी मिली है।

दो दिन भीतर यह सभी स्वास्थ्य संस्थान कार्य करना शुरू कर देंगे सभी में डॉक्टर और अन्य स्टाफ की तैनाती कर दी गई है। उन्होंने कहा तकीपुर में राजकीय डिग्री कॉलेज, दौलतपुर में आईटीआई का शुभारंभ करने के साथ अब सीएचसी खुलने से चंगर क्षेत्र के लोगों को अपने बीमारियों के उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज टांडा या सिविल अस्पताल कांगड़ा जाने से निजात मिलेगी।

उन्होंने कहा अस्पताल में 24 घंटे के लिए एंबुलेंस सुविधा भी मुहैया करवाई गई है और यहां पर प्रदेश व केंद्र सरकार द्वारा शुरू आयुष्मान और हिम केयर कार्ड की भी सुविधा रोगियों को उपलब्ध रहेगी।

काजल ने कहा चंगर क्षेत्र में 32 करोड रुपए की लागत से 24 घंटे पेयजल योजना का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। और आने वाले समय में चंगर क्षेत्र की आठ पंचायतों जिसमें तकीपुर भी शामिल है के बाशिंदों की पेयजल समस्या का निदान हो जाएगा।

उन्होंने कहा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा 13 सितंबर को कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के अपग्रेड किए गए आधा दर्जन स्कूलों की नोटिफिकेशन भी जारी हो गई है और दो दिन भीतर इन स्कूलों में भी ने आसपास कक्षाएं शुरू करवाने के लिए वह प्रयासरत है।

विधायक काजल ने कहा गवर्नमेंट हाई स्कूल खोली और ठाकुरद्वारा को सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गवर्नमेंट मिडिल स्कूल धमेड को हाई स्कूल, सीनियर सेकेंडरी स्कूल बोर्ड कवालु में साइंस और कॉमर्स, वीरता सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कॉमर्स की कक्षाएं शुरू करने साथ प्रवक्ताओं और अन्य स्टाफ की नियुक्ति भी कर दी गई है। काजल ने कहा ग्रामीण स्तर पर बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधा के साथ सड़क और पेयजल मुहैया कराना उनकी प्राथमिकता रही है।

इस मौके पर, बीजेपी मण्डल अध्यक्ष सत प्रकाश, कांगड़ा प्रभारी नन्द किशोर , प्रधान सुरेश कुमार, प्रधानं धमेड राज कपूर , प्रधान कुल्थी ममता भंडारी , प्रधान जलाडी राज कुमार, उप प्रधान नवल किशोर, बोध राज, बीएमओ तियारा भरद्वाज, प्रिंसिपल एस के अत्री तकीपुर कॉलेज, कोशल्या देवी पूर्व प्रधान, संतोष कुमारी, जोगिन्द्र , जशवंत भण्डारी , हेम राज, राम चंद , त्रिलोक चंद, बीर सिंह राणा, जगदीश चंद , किशोरी लाल, चिरंजी लाल, राय सिंह , किशोरी लाल,परीश बीडीसी, सतीश सोनी, सोनू हेम राज,भी उपस्थित रहे।

कांगड़ा ब्यूरो