कांगड़ा में आयोजित रामलीला का समापन, दशहरे के बाद मिले बंपर इनाम

कागंड़ाः- कांगड़ा के नगर परिषद मैदान में आयोजित रामलीला का समापन बेहतरीन रूप से दशहरे के बाद रात बंपर इनामों की घोषणाओं के साथ हुआ। इस मौके पर रामलीला के समापन समारोह पर मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचे प्रदेश बास्केटबाल एसोसिएशन के अध्यक्ष व समाजसेवी मनीष शर्मा, जिन्होंने रामलीला सभा को 21 हजार रुपए अपनी ओर से दिए।

उन्होंने मंच पर कहा कि नौ दिन रामलीला बेहतरीन तरीके से चली। उसके लिए सभी कलाकार, जनता, आयोजक बधाई के पात्र है। उन्होंने बताया कि कईं वर्ष पहले बहुत कम टीवी हुआ करते थे। जिसमें रविवार को रामलीला आया करती थी।

लेकिन रामलीला सभा कांगड़ा द्वारा उससे पहले से ही रामलीला का बेहतरीन आयोजन हुआ करता था। उन्होंने 52 लक्की ड्रा भी निकाले। 52वें तीन बड़े इनामों में से मोबाइल फोन शालू को निकला।

यह खबर पढ़ेंः- आज से करवट लेगा मौसम,भारी बारिश की संभावना

एलईडी टीवी गुगली देवी गांव नटेड को निकला। जो कि नौ दिन तक चली रामलीला के हर कार्यक्रम में पूछे गए सवालों में भी लगातार भाग लेती रही है।

बंपर इनाम में फ्रिज तनिश, गांव अंसोली, मटौर को निकला। इस दौरान रात 12 बजे से भी अधिक समय तक दर्शक भारी संख्या में मैदान में इनामों को निकलते हुए देखने के लिए मैदान में मौजूद रहे। दर्शकों में ज्यादातर संख्या महिलाओं व बच्चों की रही।

रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अजय वर्मा ने रामलीला के समापन के बाद रामलीला के कलाकारों से बैठकर बातचीत की व आगामी वर्ष के लिए और भी बेहतरीन रूप से रामलीला करवाने की बात कही।

उन्होंने सभी रामलीला के कलाकारों का अपनी बातों से हौंसला बढ़ाया। सभी कलाकारों की उन्होंने बेहतरीन अभिनय के लिए खूब प्रशंसा भी की।
संवाददाताः-अंकित वालिया।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।