एसटी सम्मेलन का हुआ आयोजन

ST conference organized
एसटी सम्मेलन का हुआ आयोजन

नूरपुर:- नूरपुर के निकट भड़वार में आज नूरपुर मंडल भाजपा एसटी मोर्चा ने एसटी सम्मेलन का आयोजन किया गया। समारोह में कल सांसद किशन कपूर ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की जबकि वन मंत्री राकेश पठानिया ने समारोह की अध्यक्षता की।

मुख्य सचेतक विक्रम जरियाल व भरमौर के विधायक जिया लाल कपूर भी समारोह में वशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद रहे। सासंद किशन कपूर ने इस मौके पर आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए सांसद किशन कपूर ने कहा कि निचले क्षेत्रों में रहने वाले गद्दी समुदाय को वाजपेयी सरकार ने एसटी वर्ग का दर्जा दिया था व गद्दी समुदाय को एसटी वर्ग का दर्जा दिलाने में वरिष्ठ भाजपा नेता शांता कुमार ने भी अहम भूमिका निभाई थी।

यह खबर पढ़ेंः- बाढ़ में बहे महिला समेत तीन लोग

उन्होंने कहा कि आज निचले क्षेत्रों में रहने वाले हजारों गद्दी परिवारों को एसटी वर्ग का दर्जा मिला है तथा साथ ही यह वर्ग सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठा रहा है। कपूर ने कहा कि केंद्र की मोदी व प्रदेश की जयराम सरकार ने लोगों की सुविधा के लिए कई योजनाएं शुरू की है जिसका सीधा लाभ पात्र लोगों को मिल रहा है।

उन्होंने आयुष्मान भारत व उज्जवला योजना का गरीब लोगों को लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने एसटी वर्ग के उत्थान के लिए कुछ भी नहीं किया है तथा भाजपा ने हमेशा एसटी वर्ग के हितों की रक्षा की है।

उन्होंने कहा कि गद्दी समुदाय भाजपा के साथ है तथा आने वाले विधानसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर भाजपा की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि वन मंत्री राकेश पठानिया नूरपुर हल्के में हमेशा गद्दी समुदाय के लिए चट्टान की तरह खड़े रहते हैं व गद्दी समुदाय के लिए भव्य एसटी भवन का निर्माण किया जा रहा है।

वन मंत्री राकेश पठानिया ने इस मौके पर कहा कि नूरपुर में भव्य एसटी भवन का निर्माण किया जा रहा है जिसका लाभ इस वर्ग के लोगों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि एसटी वर्ग के कल्याण के लिए राज्य सरकार ने कई योजनाएं शुरू की है जिसका पात्र लोग लाभ उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा फिर सरकार बनाएगी।

उन्होंने कहा कि भारी बारिश के बावजूद सम्मेलन में मौजूद अपार जनसमूह ने यह साबित कर दिया है कि लोगों ने सरकार नहीं रिवाज बदलने का मन बना लिया है। सम्मेलन को मुख्य सचेतक विक्रम जरियाल व भरमौर के विधायक जिया लाल कपूर ने संबोधित किया। दोनों नेताओं ने एसटी वर्ग से आने वाले चुनाव में भाजपा को समर्थन देने की अपील की।

इस मौके पर एसटी मोर्चा के जिलाध्यक्ष अमित शर्मा ने मुख्य अतिथि सहित अन्य नेताओं का स्वागत किया। इस मौके पर कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिसमें किशन कपूर, राकेश पठानिया, विक्रम जरियाल व जिया लाल ने कार्यकर्ताओं के साथ पहाड़ी नृत्य किया। इस दौरान मंडल भाजपा अध्यक्ष कुलदीप पाठक, एसटी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष अशोक जरियाल सहित कई प्रमुख भाजपा नेता मौजूद थे।
संवाददाताः- विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।