प्रदेश सरकार ने किसानों के हित में चलाई कई योजनाएंः राकेश पठानिया

State government has launched schemes in the interest of farmers
बौड़ में किसान मोर्चा महासम्मेलन का आयोजन

नूरपुर। भाजपा मंडल नूरपुर द्वारा बौड़ में किसान मोर्चा महासम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें नूरपुर क्षेत्र के किसानों ने भारी संख्या में भाग लिया। इस किसान मोर्चा महासम्मेलन में वन मंत्री राकेश पठानिया ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

इस अवसर पर, वन मंत्री राकेश पठानिया ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकारों ने किसानों के हित में कई योजनाएं चलाई है जिसका किसानों को सीधा लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए भरसक प्रयास किए है।

उन्होंने कहा कि किसानों की आर्थिकी मजबूत करने के लिए उनकी जमीनों को सिंचाई सिविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि नूरपुर हलके में सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए करोड़ों रुपए की लागत से फिंना सिंह माध्यम सिंचाई परियोजना बन रही है, जिसके पूर्ण होते ही नूरपुर हलके के सदवां क्षेत्र में हरित क्रांति आ जाएगी।

यह भी पढ़ेंः घरवाले सोए रहे, लाखों के गहने लेकर रफूचक्कर हुए चोर!

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने किसानों को खैर पर काफी राहत देने का प्रयास किया है जिसके तहत वर्षों पुराने कानून को बदलने का खाका तैयार किया गया है जैसे ही इसे ग्रीन ट्रीब्यूनल की मंजूरी मिलते ही इसे लागू किया जाएगा, जिससे जिला कांगड़ा, हमीरपुर, बिलासपुर, सिरमौर, सोलन व ऊना जिलों के करीब 33 हलकों के लगभग पौने दो लाख किसानों को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि इससे पहले खैर कटान के लिए दस वर्ष का इंतजार करना पड़ता था जबकि इस कानून से किसान विभाग की अनुमति और अन्य औपचारिकताएं पूरी खैर कटान कर सकता है।

इस अवसर पर भाजपा मंडल नूरपुर के अध्यक्ष कुलदीप पाठक, प्रदेश भाजयुमों सचिव भवानी पठानिया, नूरपुर जिला किसान मोर्चा प्रभारी रविंद्र गुलेरिया, जिला अध्यक्ष जयदीप राणा, नूरपुर मंडल किसान मोर्चा अध्यक्ष राजेश चिव, महामंत्री नरेश सेन व मुकेश राणा सहित पार्टी के कई पदाधिकारी मौजूद थे।

संवाददाताः विनय महाजन।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।