घरवाले सोए रहे, लाखों के गहने लेकर रफूचक्कर हुए चोर!

The family members slept, thieves ran away with jewelery worth lakhs
लाखों के गहने लेकर रफूचक्कर

सोलन। चोरी के लगातार बढते मामले चिंता का विषय बन गए हैं। ताजा मामला सोलन का है जहां औद्योगिक क्षेत्र परवाणू के साथ लगते टकसाल में एक घर से सोना-चांदी समेत 63 हजार रुपए चोरी हो गए हैं। चोरी हुए सामान की कुल कीमत दो लाख 18 हजार 200 रुपये है। व्यक्ति ने इसकी शिकायत पुलिस को दी है। साथ ही जल्द कार्रवाई की मांग की है।

जानकारी के मुताबिक, भूपिंद्र ठाकुर निवासी गांव पुरला, टकसाल ने पुलिस को शिकायत पत्र दिया है। शिकायत पत्र के माध्यम से बताया कि वह परवाणू में एक दुकान पर कार्य करता है, जबकि इसकी पत्नी उद्योग में कार्यरत है। जब वह दोपहर करीब एक बजे घर पहुंचा तो घर के दरवाजे पर लगा ताला टूटा हुआ पाया। ऐसा देख यह अंदर गया। वहां देखा कि अलमारी का ताला भी टूटा हुआ है और सारा सामान बाहर बिखरा है।

यह भी पढ़ेंः नेपाली युवक की हत्या, जंगल में पड़ा मिला शव

इस बारे व्यक्ति ने सूचना घरवालों को दी। वहीं, इसने पहले माता-पिता से भी घटना के बारे में पता किया तो उन्होंने बताया कि वे दोपहर में सो रहे थे इसलिए उन्हें कुछ पता न चल सका। व्यक्ति ने बताया कि एक सोने का मंगलसूत्र जिसका वजन करीब अढ़ाई तोला है जिसकी कीमत करीब एक लाख 50 हजार रुपए, चांदी के चार सिक्के कीमत 3200 रुपये और नकदी करीब 63 हजार रुपये चोरी हो गई है।

पुलिस थाना प्रभारी दयाराम ठाकुर ने बताया कि व्यक्ति की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आगामी जानकारी ली जा रही है।