भाजपा मंडल ने किया काजल का स्वागत, मनमुटाव हुए दूर

पूर्व विधायक संजय चौधरी व जिला पार्षद कुलभाष चौधरी ने बैठक से किया किनारा

MLA Pawan Kajal attended the meeting of Kangra BJP Mandal
कांगड़ा भाजपा मंडल की बैठक में शामिल हुए विधायक पवन काजल

कांगड़ा : विधायक पवन काजल ने कहा उन्होंने 10 वर्षों बाद पार्टी में घर वापसी की है और पुराने सभी कार्यकर्ताओं को एक साथ लेकर मान सम्मान दिया जाएगा। कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ है और उन्हीं के सहयोग से हिमाचल में बीजेपी सरकार रिपीट मिशन को कामयाब बनाएगी। कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए विधायक पवन काजल का मंडल भाजपा ने शनिवार को अभिनंदन व स्वागत किया।

जिला भाजपा अध्यक्ष चंद्रभूषण नाग, बीजेपी कांगड़ा प्रभारी प्रचारक नंदकिशोर की अगुवाई में आयोजित मंडल भाजपा की बैठक में विधायक पवन काजल ने कहा कि कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र में पिछले लंबे समय से हार का सामना कर रही बीजेपी को जीत दिलाकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को मजबूत बनाना उनका लक्ष्य है।

काजल ने कहा 13 सितंबर को कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर आ रहे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का स्वागत ऐतिहासिक होगा और सभी कार्यकर्ता बूथ स्तर से कार्यकर्ताओं व समर्थकों को साथ लेकर जनसभा स्थल तक पहुंचे।

जिला भाजपा अध्यक्ष चंद्र भूषण ने पार्टी हाईकमान के फैसले का स्वागत करते हुए कहा पवन काजल ओबीसी वर्ग के सशक्त, युवा नेता है और उनके तजुर्बे का पार्टी को जिला कांगड़ा में चुनाव दौरान खासा लाभ मिलेगा। चंद्र भूषण नाग ने स्थानीय बीजेपी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर वह मनमुटाव दूर कर पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत कर विधानसभा चुनाव में जीत दिलाने की अपील की। पार्टी प्रभारी नंदकिशोर ने पार्टी कार्यकर्ताओं को चुनाव की तैयारी में जुट जाने को कहा।

यह भी पढ़ें : प्रदेश को विकास की बुलंदी पर पहुंचाने में जन-जन का योगदान: CM

उन्होंने कार्यकर्ताओं को अपना बूथ सबसे मजबूत करने पर बल देने को कहा। मंडल बीजेपी अध्यक्ष सत्यप्रकाश सोनी ने विधायक पवन काजल का मंडल भाजपा की तरफ से पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं में कुछ जो आक्रोश था उसे मिल बैठकर सुलझा लिया गया है और चुनावी दौर में सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर बीजेपी की जीत सुनिश्चित करेंगे।

बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष रमेश बराड़, प्रदेश बीजेपी सचिव विरेंद्र चौधरी, महिला मोर्चा अध्यक्ष रेखा चौधरी, पंचायत समिति की अध्यक्ष बबीता संधू सहित नगर पार्षद प्रेम सागर, पुष्पा, अनुराधा, तिलक सोनी, मंडल कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।

पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ चुके पूर्व विधायक संजय चौधरी और जिला पार्षद चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके कुलभाष चौधरी बैठक से नदारद रहे।

संवाददाता : अंकित वालिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।