अवैध रूप से चलाए जा रहे क्रशर उद्योग पर पुलिस का शिकंजा

बिजली का कनेक्शन कटने के बावजूद चल रहा था क्रशर

इंदौरा। पंजाब में क्रशर उद्योग बन्द होने के चलते पंजाब, हरियाणा, हिमाचल को सारी खनन सामग्री हिमाचल से सप्लाई हो रही है, जिसके चलते खनन सामग्री की कीमत क्रशर उद्योगों के मालिकों द्वारा दोगुनी या उससे भी ज्यादा कर दी गई है, जिसके चलते कागजों में बंद क्रशर भी सरेआम बिजली चोरी कर चलाए जा रहे है ऐसा ही एक मामला थाना इंदौरा से महज एक किलोमीटर में सामने आया है जहां शिव शंकर स्टोन क्रशर जो कि सरकारी कागजों में काफी समय से बंद है अतः 2 अक्टूबर को क्रशर की बिजली भी काट दी गयी थी।

वह बिजली चोरी कर चलता पाया गया इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए थाना प्रभारी इंदौरा कुलदीप शर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि ब्यास दरिया के किनारे एक क्रशर अवैध रूप से चल रहा है जिस पर कार्यवाही करते हुए वह मोके पर पहुंचे व विधुत विभाग के जेई राजेश को बुलाया व तफ्तीश करने पर पाया कि बिजली को चोरी कर यह क्रशर चलाया जा रहा था।

यह भी पढ़ेः कुटाहची के किसानों को दिए प्राकृतिक खेती के टिप्स

कुलदीप शर्मा ने बताया कि यह क्रशर गगन के नाम है व बाकी पार्टनर का भी पता लगाया जा रहा है इस मौके पर क्रशर पर 20 के करीब टिप्पर, ट्रेक्टर व एक जेसीबी मशीन को भी जब्त कर थाना इंदौरा लाया गया है। क्रशर मालिक पर आईपीसी की धारा 379 खनन अधिनियम 21(1ए) 135 विधुत अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।

वहीं, खनन विभाग कुम्भकर्णी नींद सोया हुआ है या यह सब गोरखधंधा इनकी मिलीभगत से हो रहा है कयोंकि सरकार द्वारा प्रत्येक क्षेत्र में एक-एक खनन गार्ड रखे गए हैं तो वह आंखे बंद करके क्यों बैठे है वहीं, जब खनन विभाग के अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई तो किसी ने फोन उठाना भी मुनासिव नहीं समझा।

संवाददाताः दिनेश धीमान।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।