कर जागरूकता कार्यशाला को इंडिया बुक रिकॉर्ड में किया जाएगा दर्ज

india book record
कर जागरूकता कार्यशाला को इंडिया बुक रिकॉर्ड में किया जाएगा दर्ज

जोगिंद्रनगर। कार्यालय सहायक आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी विभाग जोगिंद्रनगर ने व्यापारियों, अकाउंटेंट, कॉमर्स छात्रों एवं विभिन्न विभागों में अकाउंट का काम देखने वाले कर्मियों के लिये बीडीओ कार्यालय परिसर चौंतड़ा में कर जागरूकता बारे कार्यशाला का आयोजन किया गया। पैन स्टेट जागरूकता कार्यक्रम के तहत आयोजित इस कर जागरूकता कार्यशाला में जोंगंद्र्रनगर उपमंडल के विभिन्न हितधारकों ने भाग लिया।

इस बात की पुष्टि करते हुए सहायक आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी विभाग जोगिंद्रनगर मोहित शुक्ला ने बताया कि पैन स्टेट जागरूकता कार्यक्रम के तहत आयोजित कर जागरूकता शिविर में विभिन्न हितधारकों के लिये इस कार्यशाला का आयोजन किया गया। उन्होने बताया कि आज पूरे प्रदेश भर में 50 स्थानों पर प्रातः 11 बजे से एक साथ कर जागरूकता अभियान के तहत यह कार्यशाला लगाई गई। जिसमें पूरे प्रदेश भर में लगभग 10 हजार हितधारक शामिल हुए। इस कार्यशाला को इंडिया बुक रिकॉर्ड में भी दर्ज किया जाएगा।

उन्हांने बताया कि इस कार्यशाला के माध्यम से करों बारे विभिन्न हितधारकों को जागरूक करने के साथ-साथ जीएसटी से संबंधित विभिन्न पहलुओं बारे भी जागरूक किया गया। साथ ही हितधारकों को बताया कि सामान के लाते ले जाते समय ई-वे बिल का इस्तेमाल करें। इसके अतिरिक्त विभिन्न करों को लेकर जोड़े गए नए प्रावधानों एवं दंड इत्यादि बारे भी संबंधित हितधारकों को विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही उपस्थित हितधारकों के विभिन्न प्रश्नों एवं शंकाओं का भी निवारण किया गया।

मोहित शुक्ला ने बताया कि विभाग आने वाले समय में कर जागरूकता को लेकर व्यापार मंडलों एवं व्यापारियों के साथ सर्कल स्तर पर एक समन्वय बैठक भी आयोजित करेगा। इस बैठक के माध्यम से इन हितधारकों से फीडबैक लेकर जो भी सुझाव होंगे उन पर कार्य करते हुए समस्याओं का निवारण किया जाएगा।इस मौके पर सहायक राज्य कर एवं आबकारी जोगिंद्रनगर डेविड मोहन व सुरेंद्र, कार्यालय सहायक विजय सहित उपमंडल जोगिंद्रनगर के विभिन्न हितधारक उपस्थित रहे।

संवाददाताः जतिन लटावा।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।