एक और रिकॉर्ड बनाने की राह पर निकले दिव्यांग सन्नी ठाकुर

75 प्रतिशत दिव्यांग हैं सन्नी ठाकुर

Divyang Sunny Thakur on her way to make another record
एडीसी जतिन लाल ने हरी झंडी दिखाकर किया सन्नी ठाकुर को रवाना

उमेश भारद्वाज। मंडी

हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के बल्ह के ख्यूरी गांव के रहने वाले 75 प्रतिशत सन्नी ठाकुर एक बार फिर मंडी से भारत भ्रमण कर एक और रिकॉर्ड बनाने निकल पड़े हैं। सन्नी ठाकुर मंडी से लेह के लिए रवाना हुए और यह यात्रा कन्याकुमारी से वापिस मंडी में समाप्त होगी।

एडीसी जतिन लाल ने हरी झंडी दिखाकर किया सन्नी ठाकुर को रवाना

इस मौके पर अतिरिक्त जिला उपायुक्त जतिन लाल ने मंडी से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। एडीसी जतिन लाल ने कहा कि सन्नी ठाकुर सभी चाहिए। वहीं प्रशासन ने सन्नी को हर प्रकार की सहायता प्रदान करने का भरोसा भी दिया है। एडीसी मंडी जतिन लाल ने सन्नी ठाकुर सहित उनके परिजनों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। उन्होंने उम्मीद जताई हैं कि अन्य रिकॉर्ड की तरह सन्नी ठाकुर इस रिकॉर्ड को भी पूरा कर प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।

 

 

सन्नी ठाकुर ने सहयोग करने वाले सभी लोगों का जताया आभार

सन्नी ठाकुर ने सहयोग करने वाले सभी लोगों का आभार जताया और कहा कि इस रिकार्ड को बनाने का मुख्य लक्ष्य हिमाचल प्रदेश में पैरा स्पोर्टस को बढ़ावा देना है। सन्नी ने बताया कि वह अब लेह से कन्याकुमारी तक की यात्रा पूरी कर एक और रिकॉर्ड बनाना चाहते हैं।

इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड और एशिया बुक ऑफ रिकार्ड मैं दर्ज करवा चुके हैं अपना नाम

बता दें कि इससे पहले 75 प्रतिशत विकलांग सन्नी ठाकुर ने मंडी से लेह और फिर वापिस मंडी लगभग 2546 से ज्यादा किलोमीटर का सफर कर कार ड्राइव करके रिकार्ड बनाया है। सन्नी इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड और एशिया बुक ऑफ रिकार्ड में अपना नाम दर्ज कर मंडी जिला का नाम रोशन कर चुके हैं। सन्नी ठाकुर एक स्पोर्टस पर्सन रहा है, जिसका प्रशिक्षण के दौरान दुर्घटनावश स्पाइन इंजरी के कारण 75 प्रतिशत शरीर काम करना बंद कर गया। लेकिन फिर भी सन्नी ने हौंसला नहीं हारा।
सन्नी ने हाथों से ऑपरेट होने वाली एक स्पेशल कार बनवाई है और सन्नी ठाकुर वर्ल्ड रिकार्ड बनाने निकल पड़े हैं।