भ्रामक ऑडियो क्लिप वायरल करने पर मचा बवाल

विधायक राकेश जंवाल ने डीएसपी सुंदरनगर को दी शिकायत

 मंडी राज्य विद्युत परिषद लिमिटेड में चालक के पदों को लिए 4 सितंबर को हुई परीक्षा को लेकर वायरल वीडियो के माध्यम से सुंदरनगर के विधायक राकेश जंवाल ने विरोधियों पर तीखा जुबानी हमला बोला है। प्रदेश भाजपा महामंत्री राकेश जंवाल ने इस सारे प्रकरण को उनकी छवि को धूमिल करने की साजिश करने का आरोप लगाया है।

विधायक राकेश जंवाल ने सोशल मीडिया पर बातचीत को आधार बना आडियो पर एक नेशनल न्यूज चैनल का लोगो लगा कर प्रसारित करने को उनकी छवि को खराब करने की साजिश करार दिया है। उन्होंने डीएसपी सुंदरनगर को शिकायत पत्र के माध्यम से इस मामले में जांच करने और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

यह खबर पढ़े: डिपो में सस्ता गेहूं लेने पहुंचा मर्सिडीज वाला गरीब

विधायक राकेश जंवाल ने एक बार फिर से साफ किया है कि उनके चालक ने राज्य विद्युत परिषद लिमिटेड में चालक पद को लेकर कोई भी परीक्षा नहीं दी है। उन्होंने कहा कि मामले को बेवजह ही उछाल जा रहा है और जनता को भ्रमित कर घटिया राजनीति को अंजाम दे रहे है। उन्होंने पुलिस से मामले की गंभीरता से जांच करने का अनुरोध किया है।

इधर, डीएसपी दिनेश कुमार ने विधायक राकेश जंवाल की ओर से शिकायत मिलने की पुष्टि की है। इधर, भाजपा मंडल महामंत्री व नगर परिषद अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, जिला भाजपा के महामंत्री ओम प्रकाश नायक, मीडिया प्रभारी सुरेंद्र पाल भारद्वाज और महेंद्र ठाकुर ने भी अपने संयुक्त व्यक्तव्य में कहा है कि सुंदरनगर में हो रहे विकास कार्यों को विरोधी राजनीतिक दल पचा नहीं पा रहे है।

ऐसे लोग सस्ती राजनीति हासिल करने के लिए ओच्छे हथकंड़े अपना रहें है। उन्होंने कहा कि विधायक राकेश जम्वाल का चालक आठवीं कक्षा फेल है और वह चालक का पेपर देने की योग्यता में भी नहीं है और न हो कोई परीक्षा दी है। उन्होंने भ्रम फैलाने वाले को ओच्छी हरकतों से बाज आने को कहा है, अन्यथा भाजपा इसका कड़ा जवाब देगी।
संवाददाता: उमेश भारद्वाज