क्रशर उद्योग व ग्रामीणों में बढ़ा विवाद, चली गोली

उज्जवल हिमाचल। इंदौरा

इंदौरा उपमंडल के अंतर्गत आते मंड क्षेत्र बसंतपुर में गोली चलने से सनसनी फैल गई। ज्ञात रहे कि कुछ महीने पहले मंड क्षेत्र में क्रशर उद्योग की गाडिय़ां गांव बसंतपुर में रोकी गईं थी और उस समय हाईवोल्टेज ड्रामे के बीच क्रशर उद्योग बंद हो गए और क्रशर उद्योग की गाडिय़ां की आवाजाही भी बंद कर दी गई थी पिछले कल 9 अप्रैल को क्रशर उद्योग ने माल ढोने के लिए गाडिय़ा बुलाई तो बसंतपुर में उन गाडिय़ों को फिर रोका गया। यह आरोप मंड क्षेत्र के भोगरवां में लगे उद्योगपतियों ने लगाए की बंसतपुर के निवासियों ने उन पर गोलियां चलाई। क्रशर उद्योगपतियों ने बताया कि आज फिर वसंतपुर में शिव मंदिर के पास गाडिय़ों को रोका गया जब हम गाड़ीयों को निकालने बारे उनसे बात करने पहुंचे तो वह इनसे बहस बाजी शुरू कर दी। इसके बाद उन्होंने उन पर गोलियां चला दी। उद्योगपतियों ने बताया कि विक्रांत सिंह, सुदर्शन सिंह व सिद्धांत सिंह व उनके परिवार वालों ने उन पर गोलियां चलाई जिस से वह बाल बाल बचे। उद्योगपतियों ने बताया कि इनके द्वारा गाडिय़ों के टायर फाड़ दिए व गाडिय़ों के शीशे भी तोड़ दिए गए।

उद्योगपतियों ने इंदौरा थाने में शिकायत दर्ज करवाई की उन्हें अपनी जान का खतरा है और इन पर बनती कार्रवाई की जाए। वहीं, दूसरे पक्ष ने क्रशर मालिकों पर आरोप लगाए गए है कि क्रशर उद्योग वालो द्वारा जबरन गाडिय़ा निकाली जा रही थीं,्र जिस कारण यह झगड़ा हुआ जिसमें गांववासियों को गंभीर चोटें आई है। अत: उनके द्वारा थाना इंदौरा में शिकायत दर्ज करवाई गई। वहींदेर रात एसडीएम इंदौरा सौमिल गौतम, डीएसपी नूरपुर आईपीएस अशोक रत्न मौके पर पहुंचे व घटना स्थल का जायजा लिया है वहीं पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए आज थाना प्रभारी इंदौरा सुरिंदर धीमान पुलिस बल व क्विक रिएक्शन टीम सहित मोके पर पहुंचे ताकि कोई अप्रिय घटना न घटित हो वही मसले को सुलझाने के लिए एसडीएम इंदौरा सोमिल गौतम पहुंचे जहां सेकड़ो गांव वासी इक_ा हो गए व क्रशर की गाडिय़ों न जाने की जिद्द पर अड़े रहे। वहीं गांववासियों का कहना है कि पिछले कल सुबह से ही माहौल तनावपूर्ण था। अत: पुलिस द्वारा इसे गंभीरता से नहीं लिया गया व किसी भी पुलिस कर्मी को मौके पर तैनात नहीं किया गया जो स्थिति को संभाल सके अत:, जिसके चलते यह गोलीबारी की घटना घटित हुई।