सहोड़ा पंचायत के टिक्का बल्ला से जल्द हटाया जाए निजी कंपनी के टावर

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

सहोड़ा पंचायत के टिक्का बल्ला में निजी कंपनी द्वारा लगाए जा रहे मोबाइल टावर के विरोध में ग्रामीणों ने विधायक पवन काजल को ज्ञापन सौंपकर इसे यहां से हटाने का आग्रह किया। ग्रामीणों प्रकाश चंद, रक्षा देवी, ममता देवी, देश राज, प्रवीन कुमारी, सपना देवी, समिता देवी, प्रेम लता, सीमा देवी, सुरिंद्र राकड़ा, शालू, प्रमोध, कर्म चंद ने कहा कि गांव में टॉवर लगाने के लिए ग्रामसभा की बैठक में प्रस्ताव पारित कर नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट दिया जाता है, लेकिन पंचायत ने ऐसा नहीं किया और ग्रामीणों से परामर्श के बगैर ही स्वीकृति प्रदान कर दी है।

उन्होंने कहा गांव की आवासीय कॉलोनी के बीच टावर लगाने से स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ेगा। विधायक पवन काजल ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि नियमानुसार ही गांव में निजी मोबाइल कंपनी को टावर लगाने की अनुमति होगी। उन्होंने इस मसले पर एसडीएम से बात कर ग्रामीणों की समस्या का समाधान करने को कहा।