आखिर चलते-चलते क्यों थम जाते हैं HRTC के पहिये

After all, why do the wheels of HRTC stop while moving?
आखिर चलते-चलते क्यों थम जाते हैं HRTC के पहिये

बैजनाथ से टिक्करी, सगुर, रजोट जाने वाली बस जो की 3ः45 पर बैजनाथ से निकलती है। आज पपरोला टैक्सी स्टैंड के पास खराब हो गई। NSUI अध्यक्ष अर्चित धीमान ने इस घटना की कड़ी निन्दा करते हुए बताया कि स्कूल व कॉलेज से आने वाले सभी छात्र इसी बस से अपने घरों में पहुंचते हैं।

यह खबर पढ़ेंः प्रदेश सरकार ने किसानों के हित में चलाई कई योजनाएंः राकेश पठानिया

इस विषय में जब बस के कंडक्टर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बस सुबह के समय भी जयसिंहपुर रूट में खराब हुई थी। उसी खराब बस को फिर टिक्करी राजोट के रूट में भेज दिया गया।

पपरोला में बस रुकने पर नई बस भेजने के बजाए एक ओर चालक को भेजा गया, जो बस को लेकर आया व उसने रूट पूरा किया। इसमें बच्चों की जान को जोखिम में डाल कर बैजनाथ HRTC प्रशासन चैन की नींद सोएं हैं व एक बड़ी अनहोनी का इंतजार कर रहें हैैं।

संवाददाताः शुभम सूद

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।