ढांग से नीचे गिरी कार, दाे लाेग मामूली घायल

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। सुंदरनगर

BSL परियोजना के एक अधिकारी की कार के ढांग से नीचे गिरने पर दाे लाेग घायल हाेने का समाचार मिला है, दाेनाें लाेगाें काे मामूली चाेटें आईं हैं। जानकारी के अनुसार बीबीएमबी की BSL परियोजना के एक वरिष्ठ अधिकारी की पत्नी की कपाही के निकट सरकारी कार के ढांक में लुढ़क जाने से घायल हो जाने का मामला सामने आया है। हालांकि अधिकारी की पत्नी व चालक को मामूली चोटें आई है। हादसे की सूचना मिलने पर प्रबंधन में खलबली का माहौल रहा, जिसके उपरांत आनन-फानन में अधीनस्थ अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने कार को क्रेन के माध्यम से खिंच कर विद्युत एवं कार्यशाला मंडल में पहुंचाया।

यह भी पढ़ें : आदमखोर तेंदुए को मारने की उठाई मांग, सरकार और प्रशासन पर लगाए आरोप।

यहां हैरानी की बात है कि प्रबंधन द्वारा हादसे की बात को छुपाया गया और जब कार को क्रेन से खिंच कर लाया गया, तो उसकी नंबर प्लेट और भारत सरकार के स्टिकर को भी ढक दिया गया, जिससे किसी को हादसे के बारे में जानकारी न मिले, लेकिन मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने जब कार के पलटने और उसके नंबर को सोशल मीडिया पर शेयर किया, तो इस हादसे के बारे में पता चला है। जानकारी के अनुसार प्रबंधन ने सरकारी संपत्ति के हुए नुकसान को लेकर थाना में भी कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं करवाई है।

इससे बीएसएल परियोजना प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। इधर, बीएसएल परियोजना में विद्युत एवं कार्यशाला मंडल के अधिशासी अभियंता प्रेम चौहान से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि वह बेटे की काउंसलिंग में व्यस्त है, उन्हें परियोजना की कार के हादसा ग्रस्त होने के बारे में कोई जानकारी नहीं है। वहीं, थाना प्रभारी अंकुर शर्मा ने बताया बीएसएल परियोजना की कार के हादसे होने की कोई भी प्राथमिकी या शिकायत थाना में दर्ज नहीं है।