काैन बनेगा कराेड़पति के मंच पर पहुंचे अनिल गुप्ता

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। मंडी

शहर के पैलेस कॉलोनी निवासी अनिल गुप्ता जो केबल ऑपरेटर का कार्य करते हैं। कौन बनेगा करोड़पति के मंच पर पहुंचने में न केवल कामयाब हुए हैं, बल्कि वे आत्मविश्वास के साथ उनके सवालों के जवाब देते हुए अब तक साढ़े 12 लाख रूपए जीत चुके हैं और अभी भी वे खेल में बने हुए हैं। देश-दुनिया में मशहूर इस टीवी शो को करोड़ों दर्शक देखते हैं, जिससे इस मंच पर पहुंचने वाला व्यक्ति भी रातों रात सेलिब्रिटी बन जाता है। सोनी टीवी पर आयोजित होने वाले कौन बनेगा करोड़पति के मंच पर मंडी निवासी अनिल गुप्ता ने अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करवाई है। यह दूसरा मौका है जब मंडी से कोई व्यक्ति सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के सामने बैठकर उनके सवालों के जवाब दे रहा है। इससे पूर्व भी मंडी के अधिवक्ता श्याम कुमार शर्मा भी केबीसी के मंच पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवा चुके हैं।

यह भी देखें : नुक्कड़ नाटक के ज़रिए पहुंचाई जा रही सरकार की योजनाओं की जानकारी।

अनिल गुप्ता से जब अमिताभ बच्चन ने पूछा कि आप दिन में 20 कप चाय पी जाते हैं। क्या यह सच है तो इसके जवाब में अनिल ने कहा कि मेरी लाइफ में जो कुछ भी हुआ, वो चाय की दुकान से ही। अपने शहर के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि हमारे शहर में छुन्ना-मुन्ना टी स्टाल मशहूर है। जहां सभी दोस्त लोग इकट्ठे होकर चाय पीते हैं और गप्पे मारते हैं। उन्होंने बताया कि उनके दोस्त छुन्ना टी स्टाल में चाय पीने के बाद ही खेलने जाते थे। वहीं, पर उनकी पत्नी पूनम से मुलाकात भी चाय की कैंटीन में ही हुई है। इस पर अमिताभ बच्चन ने कहा कि चाय से आपका व्यवसायिक और पारिवारिक रिश्ता है। वैसे भी पहाड़ी क्षेत्राें में चाय पीने का ज्यादा रिवाज है।

किस तरह की चाय पसंद है आपको। इस पर अनिल गुप्ता ने कहा कि हम चाय स्वाद के लिए नहीं बस पीने के लिए ही पीते हैं। उसी दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जब मंडी कॉलेज में पढ़ने आए, तो वे भी अपना अधिकांश समय छुन्ना-मुन्ना के यहां चाय व समोसे खाते हुए बिताते थे। इस बात का जिक्र उन्होंने कॉलेज के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह के दौरान अपनी यादों को समेटते हुए किया था। वर्तमान में अब छुन्ना टी कॉर्नर के रूप में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के नीचे चाय के दीवानों की अड्डेबाजी का मुख्य केंद्र बना हुआ है। यही नहीं शहर में खबरों के अड्डे के रूप में विख्यात छुन्ना टी कॉर्नर के बारे में केबीसी में चर्चा सुनकर छुन्ना के नाम से मशहूर चिरंजी लाल बहुत खुश हैं। हो भी क्यों न देश के इतने बड़े मंच पर उनकी चाय की चर्चा सदी के महानायक के साथ जो की गई है।