महाविद्यालय नगरोटा सूरियां में करियर गाइडेंस और काउंसलिंग कार्यशाला का आयोजन

उज्जवल हिमाचल। नगरोटा सूरियां

आज दिनांक 15 नवंबर 2021 को राजकीय महाविद्यालय नगरोटा सूरियां में करियर गाइडेंस और काउंसलिंग सेल द्वारा महाविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला एचसीएल के द्वारा चलाई गई जिसमें बीएससी तथा बीसीए के 100 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस कार्यशाला का प्रमुख उद्देश्य विद्यार्थियों को विज्ञान एवं प्राद्यौगिकी की दिशा में अग्रसर करना तथा इसमें उपलब्ध रोज़गार अवसरों से अवगत करवाना था। एचसीएल के राज्य प्रभारी बलविंदर सिंह तथा उत्तरी जोन के प्रभारी सूर्यकान्त चतुर्वेदी ने विद्यार्थियों को सम्बोधित किया।

इसमें सर्वप्रथम परीक्षा के माध्यम से विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा तथा उत्तीर्ण विद्यार्थी एचसीएल के द्वारा दी जा रही ट्रेनिंग का हिस्सा बनेंगे। उत्तीर्ण विद्यार्थियों को ट्रेनिंग के दौरान दस हज़ार रुपए की छात्रवृति भी प्रदान की जायेगी। ट्रेनिंग पूर्ण कर चुके विद्यार्थियों के लिए एचसीएल सुनिश्चित करेगा कि उन्हें किसी भी सॉफ्टवेयर अथवा कम्प्यूटर से सम्बन्धित कम्पनी में शत-प्रतिशत रोजगार प्राप्त हो।

अन्त में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो सुरिंद्र अत्री ने विद्यार्थियों को सम्बोधित किया तथा उन्हें इस ट्रेनिंग का हिस्सा बनने के लिए प्रेरित एवं उत्साहित किया। प्रो प्रवीर धीमानए प्रो विजय कुमारए प्रो नेहा वर्माए प्रो ज्योति भी इस दौरान उपस्थित रहे तथा विद्यार्थियों को सम्बोधित एवं जागरूक किया। यह समस्त जानकारी महाविद्यालय के प्रेस सचिव प्रो राजेश के माध्यम से प्राप्त हुई।