हमीरपुर जिला में तीन और लोगों ने कोरोना से जीती जंग 

corona negative
corona negative
एसके शर्मा। हमीरपुर 
हमीरपुर जिला में तीन और लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है। समर्पित कोविड केयर सेंटर, हमीरपुर में उपचाराधीन इन तीन संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की सूचना गत देर रात प्राप्त हुई थी। उपायुक्त हरिकेश मीणा ने इनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हुए कोरोना योद्धाओं का आभार जताया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि जो तीन मरीज स्वस्थ्य हुए हैं, उनमें बड़सर के बिझड़ी क्षेत्र का एक 35 वर्षीय व्यक्ति, भोरंज के मुंडखर क्षेत्र का एक 52 वर्षीय तथा नादौन क्षेत्र के तरेटी का एक 42 वर्षीय व्यक्ति शामिल है।
इन्हें औपचारिकताएं पूर्ण करने के उपरांत गृह-संगरोध में भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त जिला में गत देर रात कोरोना संक्रमित तीन नए मामले सामने आने के उपरांत उन सभी को समर्पित कोविड केयर सेंटर, हमीरपुर (एनआईटी परिसर) भेज दिया गया है। इनमें भोरंज उपमंडल के कंजयान क्षेत्र का एक 44 वर्षीय व्यक्ति 11 जून, 2020 को दिल्ली से टैक्सी में लौटा था और संस्थागत संगरोध में रखा गया था। 13 जून, 2020 को इसका नमूना लिया गया था। इसी प्रकार हमीरपुर उपमंडल के समलेड़ा क्षेत्र का एक 30 वर्षीय व्यक्ति एवं उसकी 29 वर्षीय पत्नी 9 जून, 2020 को दिल्ली से टैक्सी में लौटे थे और गृह-संगरोध में रखे गए थे।
गत 13 जून, 2020 को इनके नमूने लिए गए थे। उन्होंने बताया कि जिला में अब 16 जून, 2020 को दोपहर तक कोरोना संक्रमित मामलों की कुल संख्या 134 है और इनमें से 107 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, एक की मृत्यु हो गई थी। जिला में अब केवल 26 सक्रिय मामले हैं, जो समर्पित कोविड केयर सेंटर हमीरपुर में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। उन्होंने जानकारी दी कि 15 जून, 2020 को जिला में कुल 186 नमूने लिए गए जो आज आईएचबीटी पालमपुर को जांच हेतु भेज दिए गए हैं। इनमें चिकित्सा खंड भोरंज से 26, टौणी देवी से 39, सुजानपुर से 28, नादौन से 28, बड़सर से 23, गलोड़ से 31 तथा डॉ. राधाकृष्णन राजकीय मेडिकल कॉलेज हमीरपुर से 11 नमूने लिए गए।