शहर की सूरत बदलने को बने मास्टर प्लान पर कार्य शुरू

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग द्वारा सुंदरनगर शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर मास्टर प्लान तैयार कर इस दिशा में कार्य करना शुरू कर दिया गया है। इसके अंतर्गत सुंदरनगर से गुजरने वाले एनएच-21 चंडीगढ़-मनाली सड़क मार्ग का कायाकल्प होने वाला है। इसको लेकर सुंदरनगर के 4 किलोमीटर के दायरे में एक करोड़ 20 लाख रुपए की लागत से सड़क का निर्माण कार्य होगा।

वहीं, नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के निर्देशों के बाद सुंदरनगर शहर को प्रदूषण रहित बनाने के लिए सौंदर्यीकरण और प्रदूषण रहित बनाने के लिए सड़क किनारे के कच्चे शोल्डर को पक्का बनाने के साथ ही कच्ची जगहों पर कंक्रीट के पेवर लगाने का काम शुरू कर दिया है। इससे सुंदरनगर शहर धूल व मिट्टी से कम प्रदूषित होगा और शहरी क्षेत्र की जनता को भी काफी राहत मिलेगी।

जानकारी देते हुए पीडब्ल्यूडी मंडल सुंदरनगर के अधिशाषी अभियंता इंजीनियर डीआर चौहान ने कहा कि सुंदरनगर शहर के चार किलोमीटर के दायरे में जो एनएच आता है, जहां कहीं पर भी नेशनल हाईवे की सड़कों उखड़ी है। उस जगह पर 4 किलोमीटर के दायरे को चिन्हित किया गया है, जहां पर नए सिरे से टायरिंग होगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस कार्य को अंजाम दिया जाएगा।

बता दें कि जब से चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर फोरलेन का निर्माण कार्य हुआ है। तब से सड़कों की हालत खस्ता बनी गई है। विशेष तौर पर सुंदरनगर शहरी क्षेत्र में जगह-जगह पर गड्ढे बने हुए हैं। इस कारण इस पर सफर करना जोखिम भरा हो गया है।

60 लाख से होगा सुंदरनगर शहर प्रदूषण मुक्त :चौहान
लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता इंजीनियर डीआर चौहान का कहना है कि सुंदरनगर शहर प्रदूषित शहरों की सूची में शामिल होने के चलते यह कदम उठाए जा रहे हैं। शहर में जहां कहीं पर भी कच्चे शोल्डर सड़क किनारे हैं। वहां पर कंक्रीट लगाए जा रहे हैं।

इससे धूल मिट्टी कम उड़ेगी और वातावरण भी कम प्रदूषित होगा। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे बजट का प्रावधान होता जाएगा। वैसे-वैसे इस दिशा में काम युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया जाएगा। प्रथम चरण में 60 लाख रूपए की लागत से इस दिशा में यह निर्माण कार्य शुरू किया जा रहा है।