अवैध रूप से घर में लकड़ी रखने मामला दर्ज

शैलेश शर्मा। चंबा

करोना वायरस का मामला हो या फिर कोई अन्य आपदा वन विभाग ने अपनी अच्छी छवी को हमेशा दर्शाया है। इसी कड़ी में आज चंबा वन विभाग द्वारा वन कटुओं पर नकेल कस्ते हुए कीड़ी के गांव सहलुई परगना साहू के रहने वाले जान मुहमंद पुत्र युसफ के खिलाफ अवैध रूप से अपने घर में लकड़ी रखने का मामला दर्ज किया है उसके घर से वन विभाग ने ताजी काटी गई देवदार के तीन बड़े स्लीपर बरामद किए हैं। यह जानकारी जिला वन मंडल अधिकारी चंबा निशांत मंढोत्रा ने दी।

उन्होंने बताया कि वन मंडल टीम जिसकी कि उगवाई अतिरिक्त रेंज ऑफिसर सुनील कुमार, कीड़ी बीट के गार्ड सुरेश कुमार, सरा बीट के गार्ड भुवन मोहन लाल, साहू बीट गार्ड हितेश सिंह, चंबा बीट की फारेस्ट गार्ड ज्योति, मीनाक्षी, कालसो पुन्नू राम भिंदर पाल, धर्म पाल और धारो टीम द्वारा इस लकड़ी को मुस लगाकर अपने कब्जे में लिया।

डीएफओ चंबा निशांत मंढोत्रा ने अन्य जानकारी देते हुए बताया कि शुरुआती दौर में हमारे विभाग को एक गुप्त सुचना मिली कि सहलुई परगना साहू के रहने वाले जान मुहमंद पुत्र युसफ अवैध रूप से अपने घर में लकड़ी इमारती लकड़ी को रखा है। इस पर वन विभाग चंबा ने साहू के कीड़ी में एक व्यक्ति के मकान पर छापा मारा, जंहा उसके घर के भीतर से लकड़ी के तीन नग बरामद किए है। उन्होंने बताया कि वन विभाग ने लकड़ी को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है और वन विभाग की टीम ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।