जयराम ठाकुर के बैस्ट परफॉर्मिंग मुख्यमंत्री घोषित होने से ऊंचा हुआ हिमाचल का कद : राकेश शर्मा

कहा, कांग्रेस में अंतर्कलह चरम पर, कांग्रेस का झूठ जनता के सामने

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। धर्मशाला

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी राकेश शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को देश की एक इंडिपेंडेंट एजेंसी आईएएनएस-सी वोटर सर्वे द्वारा किए गए सर्वेक्षण के आधार पर, देश का बैस्ट परफॉर्मिंग मुख्यमंत्री भाजपा शासित राज्यों में सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्री घोषित किए जाने पर बधाई देते हुए प्रदेशवासियों को भी बधाई दी है। राकेश शर्मा ने कहा कि ये सर्वे संबंधित राज्यों में सभी मुख्यमंत्रियों की संतोषजनक (सेटिस्फेक्शन) रेटिंग के आधार पर किया गया है, जिसमें हिमाचल के मुख्यमंत्री 73.2 प्रतिशत के साथ सबसे आगे रहे हैं। राकेश शर्मा ने कहा कि यह गौरव की बात है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भाजपा शासित राज्यों में देश के सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री के रूप में स्थान दिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश उच्च शिखर की और अग्रसर है व आने वाले समय में नई बुलंदियों को छुएगा।

वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी हड़बड़ाहट वह बौखलाहट में तथ्यहीन बयानबाजी व आधारहीन मुद्दे उठाकर सरकार की छवि को खराब करने का असफल प्रयास कर रही है। जिस तरह से कांग्रेस द्वारा हो हल्ला करते हुए वेंटिलेटर खरीद मामले में सरकार को घेरने का असफल प्रयास किया वह घोटाला फर्जी व तथ्यहीन निकला जिससे कांग्रेस का झूठ जनता के सामने आया है। उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी तथाकथित पटवारी भर्ती के विषय पर भी सरकार को घेरने का प्रयास कर रही थी जिस पर उच्च न्यायालय द्वारा सीबीआई जांच के उपरांत तत्कालीन याचिका को रद्द कर दिया गया है। इससे यह साबित होता है कि जयराम सरकार पूर्ण रूप से पारदर्शी है वह भ्रष्टाचार का वर्तमान सरकार के समय कोई स्थान नहीं है।

राकेश शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ विरोध के लिए विरोध कर रही है वह कभी मीडिया के माध्यम से तो कभी राज्यपाल को मांग पत्र देकर बेवजह इन मुद्दों को हवा देने का प्रयास कर रही है। कोरोना महामारी के समय में जहां जयराम ठाकुर के नेतृत्व में सरकार प्रभावशाली ढंग से महामारी से निपट रही है वहीं कांग्रेस की अंदरूनी कलह सबके सामने जगजाहिर हुई है। उन्होंने कहा कांग्रेस शासित राज्यों के अनुपात में हिमाचल प्रदेश कोरोना से प्रभावी ढंग से निपटने में कामयाब हुआ है जिसकी प्रधानमंत्री ने भी सराहना की है। कोरोना के नाम से आय फंड्स के बारे में कांग्रेस में उत्पन्न हुए पत्र बम से यह जाहिर होता है कि कांग्रेस में अंतर्कलह चरम पर है वह अभावग्रस्त लोगों की मदद के बजाय कांग्रेस किस काम में लगी है ? मीडिया प्रभारी राकेश शर्मा ने कांग्रेस की कड़े शब्दों में निंदा की है।