होम क्वारंटीन की अवहेलना करने पर दो संक्रमितों के खिलाफ मामला दर्ज

एसके शर्मा। हमीरपुर

कोरोना संक्रमण से पॉजिटिव पाए गए उपमंडल भोरंज के दो लोगों के खिलाफ होम क्वारंटीन नियमों का उल्लंघन करने पर मामला दर्ज हुआ है। उपमंडल भोरंज में बाहरी राज्यों से आए लोग गृह संगरोध नियमों की अवहेलना कर रहे हैं, जिससे बाहर से आए लोगों ने गांव के लोगों के जीवन को भी खतरे में डाल दिया है। एसडीएम डॉ. अमित शर्मा ने बताया कि उपमंडल के दो अलग-अलग गांवों के दो व्यक्ति बाहरी राज्यों से लौटे थे, जिन्हें गृह संगरोध किया था।

इन्होंने नियमों की अवहेलना की है और गृह संगरोध अवधि में घर से बाहर निकले हैं। इन व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश पुलिस को दिए गए हैं। यह दोनों व्यक्ति एक जुलाई को कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उपायुक्त हमीरपुर सहित, डीएसपी बड़सर, बीडीओ भोरंज को भी इस बारे में प्रति भेजी गई है। एसएचओ भोरंज कुलवंत सिंह ने बताया कि दोनों के खिलाफ मामला दर्जकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।