कुल्लू सदर कांग्रेस ने ढालपुर में किया प्रदर्शन

मनीष ठाकुर। कुल्लू

देशभर में महंगाई के चलते आम लोगों में जहां रोज नजर आ रहा है वहीं राष्ट्रीय स्तर पर भी कांग्रेस पार्टी ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है। जिला कुल्लू में भी कुल्लू ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के द्वारा एक धरने प्रदर्शन का आयोजन किया गया और राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भी भेजा गया।

जिला मुख्यालय स्थित कांग्रेस कार्यालय में कुल्लू कांग्रेस कमेटी के द्वारा एक बैठक का भी आयोजन किया गया जिसमें ब्लॉक कांग्रेस के सभी अग्रणी संगठनों के पदाधिकारियों ने भाग लिया। वहीं एक रैली भी ढालपुर से डीसी कार्यालय तक निकली। जिसमे महिलाओं व युवाओं ने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए। वहीं पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने की कड़ी निंदा भी की।

इस दौरान एसी टू डीसी कुल्लू के माध्यम से कांग्रेस कमेटी के द्वारा राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा गया। धरने को संबोधित करते हुए कुल्लू कांग्रेस के अध्यक्ष पूर्ण ठाकुर का कहना है कि पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार कम होते आ रहे हैं लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार लगातार इसके दामों में वृद्धि कर रही है। आज जनता पेट्रोल डीजल के दामों से बुरी तरह से त्रस्त है और लोगों पर महंगाई की काफी मार पड़ रही है। पूर्ण ठाकुर का कहना है कि एक और कोरोना का भयंकर दौर देशभर में चला हुआ है और प्रभावितों का आंकड़ा 5 लाख से भी अधिक का पार कर चुका है ।लेकिन केंद्र सरकार महंगाई बढ़ाने में व्यस्त है।

वहीं उन्होंने कहा कोरोना के दौर में प्रदेश सरकार ने लोगों के बिजली व पानी के बिल माफ करने की बात कही थी। लेकिन अब बिजली के दामों में बढ़ोतरी कर दी गई है। वहीं मध्यम वर्ग के लोगों को राहत के नाम पर सिर्फ झूठे आश्वासन दिए गए। पूर्ण ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अब करो ना संक्रमण फैलने की आशंका अधिक है और सरकार गलत निर्णय ले रही है। जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना होगा।