नकेल कसने के लिए कॉलेज में लगवाए CCTV कैमरे

जोगिंद्रनगर। जतिन लटावा

राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय जोगिंद्रनगर में असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए कॉलेज प्रबंधन ने 16 सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। महाविद्यालय में विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चारदीवारी को भी सुरक्षित करने के लिए राजस्व विभाग से निशानदेही मांगी गई है।

अब महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर पहचान पत्र दिखाने के बाद ही प्रवेश मिल पाएगा। कॉलेज प्राचार्य सुनीता सिंह ने अब कॉलेज के मुख्य द्वार, पुस्तकालय, कक्षाओं, प्रयोगशाला, खेल परिसर के इर्द-गिर्द 16 सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं।

अपने कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया है। प्राचार्य सुनीता सिंह ने बताया कि कॉलेज में पढ़ाई को लेकर होने वाली लापरवाही पर भी पैनी नजर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से रखी जाएगी।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।