शिव लंगर सेवा समिति डलहौजी ने मणिमहेश यात्रियों के लिए लगाया लंगर

तलविन्दर सिंह। बनीखेत
शिव लंगर सेवा समिति डलहौजी की ओर से मणिमहेश जा रहे श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए चम्बा-पठानकोट एनएच पर लाहड़ नामक स्थान पर पांचवें दिन विशाल लंगर सेवा की शुरुआत सोमवार को की गई।
लंगर आयोजन से पूर्व समिति के सभी सदस्यों द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं की सुखद यात्रा की कामना करते हुए लंगर की सेवा कर रहे हैं।
लंगर में श्रद्धालुओं सहित आस-पास के लोगों ने लंगर ग्रहण करते हुए भक्तजनों ने शिव भोले के भजनों द्वारा नाच गाकर सारा माहौल भक्ति में बनाकर श्रद्धालुओं के सेवा कर रहे हैं। वहीं, लंगर ग्रहण कर रहे श्रद्धालुओं ने बेहद तन्मयता के भाव से समिति सदस्यों का आभार प्रकट कर खुशी जताई।
वहीं, आयोजन समिति के सदस्यों ने आने वाले यात्रियों से आग्रह किया है कि यात्रा के दौरान वह सफाई व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें। रास्ते में कूड़ा कचरा और पॉलीथिन आदि न डालें जिससे धार्मिक स्थल व इसके रास्ते की सुंदरता बरकरार रह सके।
लंगर सेवा में राज कुमार, संजीव पठानिया, पवन, अमित पवन शर्मा, जोगिन्द्र , मनोहर, रमेश, सुनील जतिन मनोज, तिलक, संदीप, तिलक शर्मा राकेश, कुलदीप, राजेश्वर व महिंद्र सहयोग कर सेवाएं दे रहे हैं।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।