चोरी से पहले काट दीं सीसीटीवी की तारें

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

सुंदरनगर में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। आलम यह है कि चोरों द्वारा बार-बार चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के बावजूद अभी तक क्षेत्र में सक्रिय चोर गिरोह पुलिस की गिरफ्त से कोसों दूर हैं। ताजा घटनाक्रम में बीती देर रात चोरों द्वारा एनएच-21 चंडीगढ़-मनाली पर स्थित दो दुकानों में चोरी करने का असफल प्रयास किया गया। चोरों द्वारा सबसे पहले दुकानों के बाहर लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की तारों को खोला गया और सेंधमारी की घटना को अंजाम देना शुरू कर दिया। इसके उपरांत आवाज सुनकर आसपास के लोग उठ गए और मौके से फरार हो गए।

मामले की सूचना पुलिस थाना सुंदरनगर को दी गई। मामले में पुलिस ने मौके पर आकर जांच शुरू कर दी है। जानकारी देते हुए सुकेत व्यापार मंडल के संयोजक सुरेश कौशल ने कहा कि बीती देर रात नेशनल हाईवे-21 चंडीगढ़-मनाली पर मौजूद दो दुकानों में सेंधमारी की घटना का विफल प्रयास किया गया। उन्होंने कहा कि चोरों ने सबसे पहले मौके पर मौजूद सीसीटीवी कैमरे की तारें काट दी गई। इसके उपरांत चोरी की घटना को अंजाम देना शुरू कर दिया।

सुरेश कौशल ने कहा कि आवाज होने पर लोग जाग गए और चोर मौके से फरार हो गए। उन्होंने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही सुकेत व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भी मौके पर आकर हालात का जायजा लिया। मामले की सूचना पुलिस थाना सुंदरनगर को दी गई और पुलिस टीम ने मौके पर जांच शुरू कर दी है।

उधर मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह रनौत ने कहा कि एनएच-21 पर मौजूद दो दुकानों में चोरों द्वारा चोरी का प्रयास किया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि चोरों की धरपकड़ के लिए अभियान छेड़ दिया गया है।