सीरो सर्वे: मई तक कोरोना ने संक्रमित किए थे 64 लाख लोग

उज्जवल हिमाचल। डेस्क

भारत में कोरोना अब बेलगाम हो चुका है। रोजना के केस 90 हजार से अधिक आ रहे हैं। वहीं इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च की ओर से किए गए पहले राष्ट्रीय सीरो सर्वे के नतीजे सामने आ गए हैं। इंडयिन जर्नल ऑफ मेडिकल रिसर्च में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक देश में मई की शुरुआत तक 0.73 फीसदी व्यस्क यानी करीब 64 लाख लोग कोरोना वायरस से संकमित हो चुके थे। सर्वे को 11 मई से 4 जून के बीच अंजाम दिया गया था। इस दौरान 28 हजार लोगों के ब्लड सैंपल की  IgG  एंडीबॉडी की जांच की गई। यह जांच कोविडकवच ELISA किट के जरिए की गई।

सबसे अधिक सीरोपॉजिटिविटी 18-45 आयुवर्ग (43.3 फीसदी) में देखी गई, जिसके बाद 39.5 फीसदी लोग 46-60 आयुवर्ग के थे तो 60 वर्ष से अधिक उम्र वालों की हिस्सेदारी 17.2 पर्सेंट थी। सीरो सर्वे के मुताबिक अनुमान लगाया गया कि मई की शुरुआत तक देश में कुल 64 लाख 68 हजार 388 लोग संक्रमित पाए गए।