स्कूली बच्चों ने मनाया एक्टिविटी-डे मनाया

एमसी शर्मा। नादौन

नादौन के साथ लगते डीएवी भड़ौली स्कूल के बच्चों ने पूरे उत्साह से एक्टिविटी-डे मनाया। जानकारी देते हुए स्कूल के प्रधानाचार्य सुरजीत राणा ने बताया कि ऑनलाइन गतिविधियों का आयोजन कक्षा एलकेजी से दूसरी के विद्यार्थियों के लिए पतंग बनाओ गतिविधि करवाई गई। बच्चों ने रंग-बिरंगे कागजों कागजों से भिन्न भिन्न प्रकार की आकृतियां बनाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। तथा तीसरी से पांचवी तक के विद्यार्थियों के लिए बसंत पंचमी पर कार्ड बनाओ गतिविधि आयोजन किया गया।

बच्चों ने अपनी कला और प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन दिया। राणा ने कहा कि बच्चों के अंदर छिपी हुई कला को निखारने के लिए तथा उसे सर्वागीण विकास के लिए इन गतिविधियों का आयोजन किया गया। इन गतिविधियों में स्वास्तिक, नंदिनी, कृतिका, आर्यन, सृष्टि, शगुन, अपूर्वा, सौर्य, यशिका, सायरा, आदिति, शिवांश, बिहान, शिवांश डोगरा, रिया, मत्रत ठाकुर, वंश, पार्थ आरव, मुस्कान, शौर्य, अंचित, समक्ष व हर्षित सहित अन्य प्रतिभागियों ने
भाग लिया।