उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर
अध्यापक दिवस के मौके पर शनिवार को एंजल पब्लिक स्कूल सुंदरनगर के बच्चों ने कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया। इस मौके यपर स्कूल के छात्रों ने सुंदर ग्रीटिंग कार्ड बनाकर कोरोना योद्धाओं की अग्रिम पंक्ति में शामिल अधिकारियों और स्वास्थ्य कर्मियों को देकर उनका आभार प्रकट किया। छात्र अमन सैनी, रिया, प्रब्लिका, मनिका, पूनम आदि ने सुंदरनगर के एसडीएम राहुल चौहान को ग्रीटिंग कार्ड देकर उनका आभार प्रकट किया जो महामारी के दौरान दिन रात सुंदरनगर के लोगों की सुरक्षा के लिए मुस्तैद रहे।
इसके साथ ही सुंदरनगर पुलिस का आभार प्रकट किया। बच्चों ने ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर सुंदरनगर डॉ. अविनाश पंवर और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों व नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों का भी आभार प्रकट किया। प्रधानाचार्य सरु कौशल ने बताया कि बच्चों ने इस बार का शिक्षक दिवस जो हमारे कोरोना योद्धा हैं उन्हें समर्पित किया है। इस बात की उन्हें खुशी है और पूरा भरोसा है कि इन सभी कोरोना योद्धाओं के प्रयासों से जल्दी इस वैश्विक महामारी से हम मुक्ति पाएंगे।