राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पाईसा में बालिका दिवस का आयोजन

Celebration of Girl's Day at Government Senior Secondary School Paisa

उज्जवल हिमाचल। देहरा

बाल विकास परियोजना देहरा के तहत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सप्ताह के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पाईसा में बालिका दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें अशोक कुमार शर्मा जिला कार्यक्रम अधिकारी कांगड़ा स्थित धर्मशाला मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर जिला अधिकारी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के विषय पर विस्तृत जारकारी दी।

यह भी पढ़ेंः गणतंत्र दिवस समारोह 2023 नगर परिषद मैदान कांगड़ा में होगा आयोजित

इस कार्यक्रम में स्कूल के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लिया। जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा 30 बेटियों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी देहरा रवी कुमार, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पाईसा के अध्यापक और विद्यार्थी उपस्तिथ रहे।

संवाददाताः ब्यूरो देहरा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।