राजकीय महाविद्यालय ज्वालाजी में मनाया अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस

पंकज शर्मा। ज्वालामुखी

राजकीय महाविद्यालय ज्वालाजी में आज अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन लिंग संवेदीकरण इकाई द्वारा किया गया। इसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं का ऑनलाइन आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन लिंग संवेदीकरण इकाई की समन्वयक प्रोसेसर आरती गुप्ता द्वारा प्राचार्य डॉ अजायब सिंह व नियाल के दिशा-निर्देशन में किया गया। इस अवसर पर ऑनलाइन पोस्टर मेकिंग, नारा लेखन, काव्य पाठ व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

काव्य पाठ में नीना ने प्रथम, सिमरन कौर द्वितीय एवं बबीता तृतीय स्थान पर रही। भाषण प्रतियोगिता में शिखा और सिया ने बहुत अच्छी तरह से समाज में बालिका का स्थान पर अपने विचारों को रखा। पोस्टर मेकिंग में नेहा, नैंसी शबनम, शीतल, स्वाति, प्रिया कशिश, आयुषी, कुषा राणा, रंजू, ध्रुव, दीक्षा, पल्लवी, मानसी, रीना, ईशा और दीक्षा ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में ध्रुव प्रथम स्थान पर विक्रांत द्वितीय एवं शबनम तृतीय स्थान पर रहे। प्रो. आरती गुप्ता ने बताया बालिका दिवस को मनाने का उद्देश्य समाज में बेटियों के प्रति मानसिकता में सकारात्मक परिवर्तन लाना, बच्चियों की सुरक्षा के प्रति समाज में संवेदनशीलता बढ़ाना और इसके लिए सामाजिक सहभागिता की भावना को प्रगाढ़ करना है।

उन्होंने कहा कि आजकल बेटियों के जन्म दिन को भी बेटों की तरह ही मनाया जा रहा है, जो कि एक सुखद अनुभूति है। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि वह बेटियों को उच्च शिक्षा दिलाने में कमी न रखें। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण के बिना समाज का चहुंमुखी विकास संभव नहीं है। उज्जवल कल के लिए बेटियों का सशक्तिकरण आवश्यक है। प्रदेश सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं आरंभ की गई हैं।