टिहरी महिला मंडल में एक बर्ष से पड़ा सीमेंट हुआ खराब

मोक्ष धाम के बाद महिला मंडल के अधूरे रास्ते मे सीमेंट के दुरुपयोग का आरोप

पंकज शर्मा। ज्वालामुखी

महिला मंडल टिहरी की प्रधान सविता भारद्वाज ने सीमेंट के दुरुपयोग के आरोप वार्ड सदस्य, प्रधान व सचिव पर जड़ें हैं। प्रधान सविता ने बताया की उनके भवन के लिए रास्ता नहीं था, तो विद्यायक को इस बारे अवगत करवाया गया था। उसके बाद एक साल पहले रास्ते व पुली के लिए एक लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई और रास्ते व पुली का कार्य शुरू करने के लिए 50 सीमेंट के बैग यहां जारी किए गए, जबकि रास्ते के निर्माण में 39 बैग का ही प्रयोग किया गया और 11 बैग आजतक महिला मंडल भवन में ही पिछले एक साल से पड़े हैं और खराब हो चुके हैं और रास्ता भी अधूरा छोड़ा गया है।

प्रधान ने बताया कि बीडीओ देहरा डॉ स्वाति गुप्ता को भी इस बारे अवगत करवाया गया है। इस बारे में प्रधान टिहरी सरोजनी देवी का कहना है कि सर्जरी के कारण वह साइट पर नहीं जा पाई हैं। नाले के कारण काम नहीं हो पाया था, लेकिन अब दोबारा काम शुरू होने वाला है। इस बारे में बीडीओ देहरा डॉ स्वाति गुप्ता का कहना है कि जब एक बार वह मौका करने गई थी, तो रास्ता अधूरा है यह बात सामने आई थी, लेकिन बरसात होने का बाद थोड़े समय बाद काम करवाया जाएगा। सीमेंट खराब का उन्हें पता नहीं है फिर भी मामले की जांच की जाएगी और कार्यवाही की जाएगी।