केंद्र व प्रदेश सरकार विकास के हर मोर्चे साबित हुई फिसड्डी : आनंद शर्मा

सुरेंद्र सिंह सोनी। नालागढ़

राज्य सांसद व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने नालागढ़ विस क्षेत्र पंजैहरा में शिकरत कर विशाल जनसभा को संबोधित किया। पंजेहरा पहुंचने पर विधायक लखविंदर सिंह राणा ,कांग्रेस कार्यकर्ता व युवा कांग्रेस के सैंकड़ों कार्यकर्ताओ ने गर्मजोशी से स्वागत किया। पंजेहरा में जनसभा को संबोधित करते हुए राज्य सभा सांसद एंव कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आंनद शर्मा ने कहा कि आज हिमाचल में और देश के कई सवाल है। पिछले कुछ सालों से हिमाचल आगे नहीं बढ़ा, महंगाई और बरोजगारी ने प्रदेश की नहीं देश को तोडक़र रख दिया है। बच्चों के लिए रोजगार नहीं है, देश में आर्थिक मंदी है। केंद्र व प्रदेश सरकार को रोजगार के बारे में सोचना चाहिए और योजनाएं बने जिससे आने वाले समय में रोजगार के अवसर सुनिश्चित हों।

जनसभा को संबोधित करते हुए आनंद शर्मा ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार विकास के मोर्चे पर फिसड्डी साबित हुई है। जिन वायदों व लुभावने आश्वासनों को लेकर केंद्र व प्रदेश में भाजपा सरकार सत्तारूढ़ हुई थी वह वायदे हवा हो गए। विकास के नाम पर भाजपा सरकारों ने जनता को बेरोजगारी और मंहगाई के अलावा कुछ नहीं दिया। हर साल 2 करोड़़ रोजगार का वायदा कर सत्ता में आई भाजपा ने 8 साल में युवाओं को धक्के खाने के अलावा कुछ नहीं दिया।
उन्होंने विधायक लखविंदर राणा की मांग पर करीब 35 लाख रूपये हल्के के विकास को दिए।
जनसभा को संबोधित करते हुए विधायक लखविंदर राणा ने कहा कि उन्होंने अस्पताल के लिए जतंनउं सेंटर, ब्लड बैंक का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया है लोगों को अब इलाज व ब्लड के लिए दूसरे राज्यों में नहीं जाना पड़ेगा उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल में विधायक निधि से करोड़ों के कार्य करवाए हैं