नौकरी चाहिए तो 25 को आएं शाहपुर आईटीआई

कैंपस साक्षात्कार के माध्यम से कंपनी रोल पर 30 युवकों का एक साल के लिए कॉन्ट्रैक्ट पर होगा चयन

उज्जवल हिमाचल। शाहपुर

 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर में आगामी 25 फरवरी को मोहाली की एक निजी कंपनी कैंपस साक्षात्कार के माध्यम से 30 आईटीआई पास युवाओं को कंपनी रोल पर एक साल के लिए कॉन्ट्रैक्ट पर रखेगी। आगामी 25 फरवरी 2022 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के सौजन्य से मोहाली की वाइब्राकॉस्टिक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी द्वारा आयोजित कैंपस साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।  इस कैंपस साक्षात्कार में वे युवा भाग ले सकते हैं। जिनकी उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच है और जिन्होंने फिटर, मशीनिस्ट, प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर और ऑटोमोबाइल व्यवसायों में आईटीआई कोर्स पास कर रखा हो। यह जानकारी देते हुए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के प्रधानाचार्य इंजीनियर संजीव सहोत्रा ने बताया कि  कि 25 फरवरी को मोहाली की वाइब्राकॉस्टिक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी कैंपस साक्षात्कार के लिए आ रही हैं। कैंपस साक्षात्कार में केवल वही लड़के भाग ले सकते हैं जिन्होंने वांछित व्यवसायों में आईटीआई कोर्स पास कर रखा हो। उन्होंने बताया कि कंपनी आईटीआई पास युवाओं को चयनित होने पर 11850 रुपए मासिक सीटीसी सैलरी देगी। इसके अलावा 1000 रुपए अटेंडेंस अलाउंस, सब्सिडी के आधार पर कैंटीन की सुविधा उपलब्ध है (रु. 300 रुपए प्रति माह), मल्टी मशीन अलाउंस, दिवाली गिफ्ट एवं बोनस, ओवरटाइम, छुट्टियां और यूनिफॉर्म, जूते एवं अन्य सभी सुविधाएं कंपनी के नियम अनुसार मिलेंगी।

कंपनी के एचआर विभाग के मैनेजर नासिर खरी ने बताया कि यह एक जर्मन बेस्ड नॉन वेरिएशन्ज ऑटो पार्ट्स मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है। उन्होंने बताया कि इस दिन अभ्यर्थियों की पहले लिखित परीक्षा होगी और फिर लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण युवाओं का व्यक्तिगत परिचय कंपनी के अधिकारियों द्वारा लिया जाएगा। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर मुकेश कौशल ने बताया कि कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए इस दिन युवा अपना रिज्यूम, आधार कार्ड, बोनाफाइड हिमाचली प्रमाण पत्र, शिक्षा और तकनीकी शिक्षा से सम्बंधित समस्त प्रमाण पत्र और 2 पासपोर्ट साइज के फोटोग्राफ्स अपने साथ लाएं। यह कैंपस साक्षात्कार सुबह 10 बजे संस्थान के बहुउद्देशीय भवन में शुरू होगा । उन्होंने बताया कि इस कैंपस साक्षात्कार में प्रदेश भर से वांछित व्यवसायों के आईटीआई पास युवा भाग ले सकते हैं।

ईस्टमैन ऑटो एंड पावर लिमिटेड कंपनी में 85 युवाओं का हुआ चयन

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) शाहपुर में आज हुए कैंपस साक्षात्कार में बद्दी की नामी कम्पनी ईस्टमैन ऑटो एंड पावर लिमिटेड ने 85 प्रशिक्षित युवाओं का चयन किया। कैंपस साक्षात्कार में लगभग 101 अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जिसमें से लिखित परीक्षा में 95 तथा मौखिक साक्षात्कार में 85 अभ्यर्थी ही कम्पनी के वांछित योग्यता को पूरा कर सके। चयनित अभ्यर्थी जल्द ही ईस्टमैन ऑटो एंड पावर लिमिटेड में अपनी ज्वाइनिंग देंगे। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) शाहपुर के प्रधानाचार्य इंजीनियर संजीव सहोत्रा ने चयनित युवाओं को अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि इस कैंपस साक्षात्कार में कम्पनी के मानदंडों के अनुसार उन अभ्यर्थी ने जिनकी उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच थी तथा जिन अभ्यर्थियों ने आईटीआई एनसीवीटी और एससीवीटी के माध्यम से इलेक्ट्रीशियन, मैकेनिक मोटर व्हीकल (एमएमवी), वेल्डर, प्लम्बर, टर्नर, फिटर, मशीनिस्ट, कोपा, शीट मेटल वर्कर, डिप्लोमा और बी.टेक (इलेक्ट्रीकल) व्यवसायों में आईटीआई उतीर्ण की थी उन्होंने भाग लिया। अब चयनित अभ्यर्थी को कंपनी कटौती के बाद लगभग लगभग 12,303 रूपए (सीटीसी) जिसे कंपनी के रूल्स के अनुसार 9,000 रूपए (हाथ में) देगी। इसके अलावा ईएसआई, कैंटीन, वर्दी-जूते, चिकित्सा-समूह बीमा जैसे अन्य लाभ भी कम्पनी प्रदान करेंगी। आईटीआई शाहपुर के ट्रेनिंग और प्लेसमेंट ऑफिसर मुकेश कौशल ने बताया कि इस कैंपस साक्षात्कार में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को अपने साथ 10वीं, 12वीं के शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के अलावा अपना आधार कार्ड, रोजगार कार्यालय का पंजीकरण पत्र, हिमाचली प्रमाण पत्र, शिक्षा व तकनीकी शिक्षा से सम्बंधित समस्त प्रमाण पत्र और दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफस और बैंक डिटेल अपने साथ लेकर जाएं। संस्थान में ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट के साथ साथ कोविड नियमों का भी सख्ती से पालन किया ग