केंद्र सरकार ने कि लोकतंत्र की हत्या : बलदेव राज सूद

कार्तिक। बैजनाथ

स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बलदेव राज सूद ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि नए कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन के दिल्ली जाने पर रूकावट डालकर हजारों किसान नेताओं पर लाठियां बरपाकर, आंसू गैस के गोले छोड़ कर आंदोलन को कुचलने का प्रयास कर केंद्र सरकार ने लोकतंत्र की हत्या की है। उन्होंने कहा कि किसान
अन्नदाता हैं।

उन पर क्रूरता पूर्ण व्यवहार ठीक नहीं। बलदेव राज सूद ने कहा कि लोकतंत्र में हर व्यक्ति, समुदाय को राष्ट्र की संपत्ति को नुकसान पहुंचाए बिना अपनी बात रखने, बात को मनवाने और उसके लिए विरोध प्रदर्शन करने का पूरा अधिकार है। उन्होंने कहा कि स्वाभिमान पार्टी केंद्र सरकार के किसान विरोधी रवैये की निंदा करती है तथा केंद्र सरकार से मांग करती है कि किसानों की मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार किया जाएं।