उज्ज्वल हिमाचल। बिलासपुर
बिलासपुर जिला में भारी बारिश के कारण आई आपदा से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए शुक्रवार देर शाम केंद्रीय इंटर मिनिस्ट्रीयल सेंट्रल टीम ने घुमारवीं पहुंची। उन्होंने घुमारवीं के साथ कोठी पंचायत के पनियाला गांव में दौरा कर नुकसान का जायजा लिया। इंटर मिनिस्ट्रियल सेंट्रल टीम ए में लीडर रवनीश कुमार, डिप्टी डायरेक्टर एफसीडी महेश कुमार, डिप्टी कमिश्नर डिपार्टमेंट ऑफ़ एग्रीकल्चर एंड फार्मर वेलफेयर सुधीर सिंह भदोरिया और अंतरिक्ष विभाग में वैज्ञानिक अभिनव शुक्ला उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ेंः नगर निगम शिमला की मासिक बैठक में गूंजे शहर वासियों के मुद्दे
इस अवसर पर उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने इंटर मिनिस्टर केंद्रीय टीम के सदस्यों का बिलासपुर पहुंचने पर स्वागत किया और जिला में बड़ी बारिश के कारण हुए नुकसान का पीपीटी के माध्यम से जानकारी भी दी। उन्होने बताया कि जिला में भारी बरसात के कारण आई आपदा के कारण करीब 219 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने बिलासपुर जिला में हुए नुकसान के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया।