खबर लगते ही हरकत में आया नूरपुर परिषद, ठीक हुआ सार्वजनिक शौचालय

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर

नूरपुर भाजपा मंडल के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह पठानिया ने अपनी संगठन टीम के साथ नूरपुर मे सफाई अभियान के तहत देशभर में मनाए जा रहे सफाई पखवाड़ा का नूरपुर अदालत के बाहर जो शौचालय बना है। उसकी हालत बहुत खस्ता होने के कारण स्थल पर जाकर मौका देखा था। इस मौके पर मंडल प्रधान ने बताया कि यह शौचालय एक सार्वजनिक स्थान पर बना है जहां पर सैंकड़ो लोग प्रतिदिन अपना कोर्ट कचहरी का काम करवाने के लिए आते हैं जो इस शौचालय में जाने से पहले कई बार सोचते हैं कि शौचालय में जाएं की नहीं। उन्होंने बताया था कि इसके चारों तरफ गंदगी ही गंदगी फैली हुई है।

यह भी पढ़ेंः केंद्रीय इंटर मिनिस्ट्रीयल सेंट्रल टीम ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा

उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए भी यहां पर कोई शौचालय नहीं है। इसी के चलते नूरपुर परिषद शनिवार को सुबह ही सफाई ख़बर पर नगर प्रशासन तुरंत हरकत में आया। गौरतलब है कि इस मामले में बीजेपी मंडल नूरपुर ने कल सफाई पखवाड़ा नूरपुर में अदालत के बाहर एक प्रोग्राम में नूरपुर एसडीएम गुरसिमरन को इस मामले में तुरंत कार्यवाही करने का आग्रह किया था। इस से नुरपुर की नगर परिषद ने अदालत के बाहर सार्वजनिक शौचालय की सफाई कर दी।

संवाददातातः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें