हिमाचल में सीजन की पहली बर्फबारी, सफेद चादर से ढकी स्पीति वैली

उज्ज्वल हिमाचल। लाहैल-स्पीति

हिमाचल प्रदेश के जिला लाहौल-स्पीति में सर्दियों ने दस्तक दे दी है। स्पीति घाटी में सीजन की पहली बर्फबारी हुई। जिससे घाटी में तापमान बिल्कुल कम हो गया है। वहीं लोगों के लिए समय से पहले बर्फबारी परेशानियों की वजह बनने वाली है। जिला लाहौल-स्पीति की स्पीति घाटी में शनिवार सुबह से बर्फबारी शुरू हो गई। लाहौल की ऊंची चोटियों पर भी ताजा हिमपात हुआ है। इसके अलावा मनाली के साथ लगते ऊंची चोटियों पर भी हल्का हिमपात हुआ है।

यह भी पढ़ेंः खबर लगते ही हरकत में आया नूरपुर परिषद, ठीक हुआ सार्वजनिक शौचालय

जिससे जिला कुल्लू के ऊपरी इलाकों में भी ठंडक बढ़ गई है। ऐसे में अब आने वाले दिनों में अगर बारिश होती है तो लाहौल स्पीति के साथ-साथ मनाली की चोटियां भी बर्फबारी से सराबोर होगींं। इसके अलावा मनाली लेह सड़क मार्ग के बारालाचा, शिंकुला दर्रे पर भी हल्की बर्फबारी हुई है। हालांकि इस सड़क मार्ग पर अभी भी छोटे वाहनों की आवाजाही जारी है लेकिन अगर आने वाले दिनों में बर्फबारी होती है तो इस सड़क मार्ग पर छोटे वाहनों की आवाजाही पर भी रोक लगा दी जाएगी।

ब्यूरो रिपोर्ट लाहौल-स्पीति

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें